Mar 28, 2023
चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ में जानें क्या होता है अंतर
Ashish Kushwahaकंपनी लॅा के अनुसार कंपनी को 1 चैयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर व मैनेजिंग कमिटी चुनना होता है।
चैयरमेन कंपनियों में मुख्य व्यक्ति होता है जिस पर कंपनी की पूर्ण जबाबदेही होती है।
जहां दो पक्षों में सहमतीं न बन पा रही हो तो चैयरमेन का निर्णय अंतिम माना जाता है।
मैनेजिंग डायरेक्टर पर पूरी कंपनी को चलाने और मैनेजमेंट की जबावदेही होती है।
चैयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर इन दोनों का चुनाव कंपनियों के शेयर धारक आम सभा में करते हैं।
सीईओ पर कंपनी का पूरा बिजनेस चलाने की जिम्मेदारी कंपनी की मैनेजिंग कंमेटी चुनती हैं।
कंपनी में होने वाले प्रत्येक काम की जिम्मेदारी CEO की होती है।
Thanks For Reading!
Next: इन तीन लग्जरी चीजों पर पैसा लुटा रहे हैं भारत के अरबपति
Find out More