Jan 16, 2025
8वें वेतन आयोग को मंजूरी, बाय-बाय 7th pay commission; तुमने ये सब दिया
Digpal Singhसातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन 18 हजार किया गया, जो पहले 7 हजार था
सातवें वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारी की अधिकतम सैलरी 2.5 लाख की गई
दिल्ली से श्रीनगर तक हाईवेसभी कर्मचारियों के लिए वेतन में 2.57 गुना वृद्धि की सिफारिश की गई
ग्रेड पे प्रणाली को हटाकर एक नई और पारदर्शी वेतन मैट्रिक्स प्रणाली लागू की गई
सातवें वेतन आयोग में भत्तों का सरलीकरण हुआ, संख्या 196 से घटाकर 55 कर दी गई।
X, Y व Z श्रेणी के शहरों के लिए HRA, 24, 16, और 8 फीसद तय की गई
पेंशन 9 हजार तक बढ़ी और 80 वर्ष से अधिक उम्र में अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान
सिविलियन पेंशन भोगियों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया गया
दिव्यांग एवं महिला कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल सुविधाओं में सुधार की सिफारिश
Thanks For Reading!
Next: लीलावती हॉस्पिटल का मालिक कौन, जहां एडमिट हैं सैफ अली खान
Find out More