बिना बोले कमा रहा करोड़ों, कभी छोड़ना पड़ा देश, कोरोना खा गया था नौकरी

Kashid Hussain

Oct 2, 2023

​कमाई वाले प्लेटफॉर्म​

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और भारत में बैन टिकटॉक भी लोगों के लिए फेमस होने के साथ-साथ कमाई वाले प्लेटफॉर्म भी हैं

Credit: BCCL

​Khaby Lame​

कई ऐसे लोग हैं, जो इन प्लेटफॉर्म की मदद से स्टार बन गए और आज करोड़ों कमा रहे हैं। इनमें से एक हैं Khaby Lame

Credit: BCCL

​फनी और यूनीक रिएक्शन​

Khaby Lame अजब-गजब वीडियो पर अपने फनी और यूनीक रिएक्शन के लिए पॉपुलर हैं

Credit: BCCL

बायजूस करेगी छंटनी

​एक शब्द भी नहीं बोलते​

खास बात यह है कि वे अपनी वीडियो में रिएक्शन देते हुए एक शब्द भी नहीं बोलते, बल्कि सिर्फ फेस एक्सप्रेशन देते हैं

Credit: BCCL

​26 करोड़ फॉलोअर्स​

Khaby के यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक पर मिलाकर करीब 26 करोड़ फॉलोअर्स हैं

Credit: BCCL

​नेटवर्थ 133.11 करोड़ रु ​

सेलेब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 133.11 करोड़ रु और सालाना कमाई करीब 33 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​फीफा विश्व कप कतर 2022​

Khaby को फीफा विश्व कप कतर 2022 का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था

Credit: BCCL

​सेनेगल के मूल निवासी​

मगर उनका जीवन चुनौतियों से खाली नहीं रहा। वे एक गरीब अफ्रीकी देश सेनेगल के मूल निवासी हैं

Credit: BCCL

​छोटी-मोटी नौकरियां कीं​

एक साल की उम्र में Khaby के माता-पिता उन्हें लेकर इटली आ गए, जहां उन्होंने छोटी-मोटी नौकरियां कीं

Credit: BCCL

​लॉकडाउन में नौकरी भी गई​

लॉकडाउन में उनकी नौकरी भी चली गई। फिर उन्होंने वीडियो और कंटेंट क्रिएशन पर फोकस किया और सक्सेस हासिल की

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 3 अरबपतियों से अडानी अंबानी को खतरा, बने नोट छापने की मशीन

ऐसी और स्टोरीज देखें