इस शख्स ने बंजर जमीन को बना दिया गुरुग्राम,कभी आर्मी में करते थे नौकरी

Prashant Srivastav

Aug 2, 2023

यूपी के बच्चे की देन है गुड़गांव

आज का गुरुग्राम कभी गुड़गांव होता था। और उसे भारत का पहला स्मार्ट सिटी कहा जाता है। नए गुड़गांव को डीएलएफ के चेयरमैन ने बसाया। जो यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले है।

Credit: BCCL

भारतीय सेना की नौकरी छोड़ी

के.पी.सिंह ने लंदन से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की और फिर भारतीय सेना में शामिल हुए। लेकिन 1951 में नौकरी छोड़ अपने ससुर की कंपनी को ज्वाइन किया।

Credit: iStock

सिंगापुर जैसा बनाने का ड्रीम

DLF कंपनी शुरू करने के बाद के.पी.सिंह ने सिंगापुर जैसा शहर बसाने की योजना बनाई।

Credit: iStock

पिछड़ा था गुड़गांव

के.पी.सिंह ने जब यह सपना देखा उस वक्त गुड़गांव एक पिछड़ा शहर था। और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए 70 के दशक में करीब 3500 एकड़ जमीन खरीदी।

Credit: BCCL

एक मुलाकात से आया आइडिया

गुड़गांव में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुलाकात के बाद के.पी.सिंह को नया शहर बसाने का आइडिया मिला।

Credit: BCCL

लेकिन एक अफसोस भी

भले ही के.पी.सिंह ने गुड़गांव और आज के गुरुग्राम को बसाया, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह जैसा चाहते थे, वैसा गुड़गांव नहीं बस पाया।

Credit: BCCL

इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हो पाया तैयार

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह जिस तरह का शहर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना चाहते थे, वैसा वह गुड़गांव में नहीं कर पाए।

Credit: BCCL

91 साल की उम्र में हुआ प्यार

के.पी.सिंह की पत्नी की मौत साल 2018 में हो गई थी। अब उन्हें 91 साल की उम्र में नया प्यार मिल गया है, जिसका खुलासाा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कर्ज ने छीन लिया अनोखा सितारा ! बनाया आमिर-SRK-ऋतिक का कैरियर

ऐसी और स्टोरीज देखें