Jan 26, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रु है
Credit: iStock/Instagram
कृष्णा महंगे जूते और कपड़ों के लिए चर्चा में रहते हैं। खास बात ये है कि उन्होंने एक घर केवल अपने कपड़े-जूते रखने के लिए खरीदा है
Credit: iStock/Instagram
कृष्णा ने एक 3 BHK फ्लैट खरीदा है और उसमें वे रहते नहीं है, बल्कि अपने जूते और कपड़े रखते हैं
Credit: iStock/Instagram
इतना ही नहीं कृष्णा 6 महीनों में अपने डिजाइनर कपड़े-जूतों का कलेक्शन बदल देते हैं, जिनकी कीमत बहुत अधिक होती है
Credit: iStock/Instagram
अर्चना पूरन सिंह के साथ इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि मैंने एक घर खरीदा है और उसे बुटीक में बदल दिया है
Credit: iStock/Instagram
कृष्णा की कमाई एक्टिंग के अलावा रियलिटी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और पब्लिक अपीयरेंस से भी करते हैं
Credit: iStock/Instagram
कृष्णा के पास मुंबई में कई आलीशान प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें जुहू में एक फ्लैट और अंधेरी के ओबेरॉय स्प्रिंग्स में एक आलीशान अपार्टमेंट शामिल है
Credit: iStock/Instagram
उनके पास लोनावला में एक बंगला और अलीबाग में एक फार्महाउस भी है। उनका बंगला 3,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें 4 बेडरूम, एक स्विमिंग पूल और एक बगीचा है
Credit: iStock/Instagram
वहीं उनका फार्महाउस 5 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें एक लॉन, एक स्विमिंग पूल और एक प्राइवेट बीच शामिल है। कृष्णा के पास कैलिफोर्निया के वेस्ट हॉलीवुड में एक शानदार घर भी है
Credit: iStock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स