Nov 3, 2024
दुनिया भर में डॉलर का सिक्का चलता है, अधिकतर लोगों को लगता है कि डॉलर ही सबसे ताकतवर करेंसी है, लेकिन ऐसा नहीं है, यह काफी पीछे है।
Credit: Canva
लेकिन दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी अरब देश कुवैत की है, जो यूएस डॉलर से काफी महंगा है।
Credit: Canva
कुवैत की करेंसी को दिनार कहते हैं, इसे कुवैती दिनार (KWD) भी कहते हैं।
Credit: Canva
1 कुवैती दिनार 3.27 यूएस डॉलर के बराबर है, कुवैती दिनार यूएस डॉलर से 3 गुना से भी अधिक ताकतवर है। वहीं 1 कुवैती दिनार भारत के 274 रुपये के बराबर है।
Credit: Canva
दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में कुवैती दिनार के बाद दूसरे नंबर बहरीन दिनार और तीसरे नंबर पर ओमानी रियाल, चौथे नंबर पर जॉर्डनियन दिनार आती है।
Credit: Canva
एक बहरीन दिनार 223 भारतीय रुपये के बराबर है। एक ओमानी रियाल 219 भारतीय रुपये के बराबर है। एक जॉर्डनियन दिनार 119 भारतीय रुपये के बराबर है।
Credit: Canva
दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में ब्रिटिश पाउंड का स्थान पांचवें नंबर पर है। इसके बाद जिब्राल्टर पाउंड, केमैन आइलैंड्स डॉलर, स्विट्जरलैंड के स्विस फ़्रैंक और लिकटेंस्टीन की करेंसी आती है।
Credit: Canva
एक ब्रिटिश पाउंड 109 भारतीय रुपये के बराबर है, एक केमैन आइलैंड्स डॉलर 101 भारतीय रुपये के बराबर है, एक स्विस फ़्रैंक 97 भारतीय रुपये के बराबर है।
Credit: Canva
दुनिया की सबसे सर्वमान्य करेंसी अमेरिकी डॉलर है लेकिन वैल्यूएशन के मामले में यह दुनिया में 10वें नंबर पर है। एक डॉलर भारत के 84.13 रुपये के बराबर है।
Credit: Canva
कुवैती दिनार के इतना मूल्यवान होने की वजह तेल निर्यातक होना है। ऑयल रिजर्व और आर्थिक स्थिरता की वजह से सबसे मजबूत करेंसी है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स