ये है दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी, इसके सामने डॉलर भी फिसड्डी, रुपया में कितना दम

Ramanuj Singh

Nov 3, 2024

दुनिया भर में चलता है डॉलर का सिक्का

दुनिया भर में डॉलर का सिक्का चलता है, अधिकतर लोगों को लगता है कि डॉलर ही सबसे ताकतवर करेंसी है, लेकिन ऐसा नहीं है, यह काफी पीछे है।

Credit: Canva

कुवैत की करेंसी दुनिया में सबसे मजबूत

लेकिन दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी अरब देश कुवैत की है, जो यूएस डॉलर से काफी महंगा है।

Credit: Canva

दिनार है कुवैत की करेंसी

कुवैत की करेंसी को दिनार कहते हैं, इसे कुवैती दिनार (KWD) भी कहते हैं।

Credit: Canva

डॉलर से 3 गुना से भी अधिक मजबूत है कुवैती दिनार

1 कुवैती दिनार 3.27 यूएस डॉलर के बराबर है, कुवैती दिनार यूएस डॉलर से 3 गुना से भी अधिक ताकतवर है। वहीं 1 कुवैती दिनार भारत के 274 रुपये के बराबर है।

Credit: Canva

बहरीन दिनार दूसरी सबसे ताकतवर करेंसी

दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में कुवैती दिनार के बाद दूसरे नंबर बहरीन दिनार और तीसरे नंबर पर ओमानी रियाल, चौथे नंबर पर जॉर्डनियन दिनार आती है।

Credit: Canva

तीसरे नंबर पर ओमानी रियाल

एक बहरीन दिनार 223 भारतीय रुपये के बराबर है। एक ओमानी रियाल 219 भारतीय रुपये के बराबर है। एक जॉर्डनियन दिनार 119 भारतीय रुपये के बराबर है।

Credit: Canva

पांचवें नंबर पर ब्रिटिश पाउंड

दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी में ब्रिटिश पाउंड का स्थान पांचवें नंबर पर है। इसके बाद जिब्राल्टर पाउंड, केमैन आइलैंड्स डॉलर, स्विट्जरलैंड के स्विस फ़्रैंक और लिकटेंस्टीन की करेंसी आती है।

Credit: Canva

इन करेंसी के सामने भारतीय रुपया

एक ब्रिटिश पाउंड 109 भारतीय रुपये के बराबर है, एक केमैन आइलैंड्स डॉलर 101 भारतीय रुपये के बराबर है, एक स्विस फ़्रैंक 97 भारतीय रुपये के बराबर है।

Credit: Canva

दुनिया के सबसे मजबूत करेंसी में डॉलर 10वें नंबर पर

दुनिया की सबसे सर्वमान्य करेंसी अमेरिकी डॉलर है लेकिन वैल्यूएशन के मामले में यह दुनिया में 10वें नंबर पर है। एक डॉलर भारत के 84.13 रुपये के बराबर है।

Credit: Canva

इस वजह से कुवैती दिनार सबसे मजबूत करेंसी

कुवैती दिनार के इतना मूल्यवान होने की वजह तेल निर्यातक होना है। ऑयल रिजर्व और आर्थिक स्थिरता की वजह से सबसे मजबूत करेंसी है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी के पास है इन 7 बिजनेस की कमान, आपको कितने नाम पता

ऐसी और स्टोरीज देखें