घर वापसी पर 27 साल की लड़की को मिली 27000 करोड़ की जिम्मेदारी, फुल फिल्मी है कहानी

Kashid Hussain

Oct 29, 2024

वतन लौट आते हैं

कई लोग भारत में बिजनेस करने के लिए विदेश से अपने वतन लौट आते हैं। इनमें से एक हैं लक्ष्मी वेणु

Credit: TNN/iStock

वेणु श्रीनिवासन

लक्ष्मी वेणु TVS Motor के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन की बेटी हैं, जिनकी नेटवर्थ 38676 करोड़ रु है

Credit: TNN/iStock

धनरेतरस पर सोने के रेट

लक्ष्मी 2010 में भारत लौटीं

लक्ष्मी 2010 में भारत लौटीं और उन्हें टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड का जॉइंट एमडी बना दिया गया। तब वे सिर्फ 27 साल की थीं

Credit: TNN/iStock

2022 में कंपनी की एमडी बनीं

2022 में वे कंपनी की एमडी बनीं और आज भी इसी पद पर हैं। टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड का नाम पहले सुंदरम क्लेटन लिमिटेड था

Credit: TNN/iStock

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड टीवीएस ग्रुप का हिस्सा है। आज टीवीएस होल्डिंग्स की मार्केट कैप 27375 करोड़ रु है

Credit: TNN/iStock

टी.वी. सुंदरम अयंगर

टीवीएस ग्रुप की शुरुआत 1911 में चेन्नई में लक्ष्मी के परदादा टी.वी. सुंदरम अयंगर ने की थी

Credit: TNN/iStock

TAFE मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स की डिप्टी एमडी

लक्ष्मी TAFE मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स की डिप्टी एमडी भी हैं। लक्ष्मी वेणु के भाई सुदर्शन वेणु टीवीएस ग्रुप के एमडी हैं

Credit: TNN/iStock

कहां से की पढ़ाई

चेन्नई में स्कूलिंग के बाद लक्ष्मी ने येल यूनिवर्सिटी (यूएस) से इकोनॉमिक्स में बैचलर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरविक (इंग्लैंड) से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में डॉक्टरेट किया

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जंग में उलझे यूक्रेन में सोने-चांदी का रेट कितना, भारत से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें