Jan 4, 2024
इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो नाम से एयरलाइन ऑपरेट करती है। ये भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है
Credit: BCCL
इंडिगो को दो लोगों ने मिलकर शुरू किया था। इनमें राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल शामिल हैं
Credit: BCCL
राहुल एक समय अपने पिता की एयरलाइन टिकट एजेंसी 'दिल्ली एक्सप्रेस' और राकेश गंगवाल अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस में जॉब करते थे
Credit: BCCL
उस समय इंटरग्लोब भारत में यूनाइटेड एयरलाइंस की जनरल सेल्स एजेंट थी। इंडिगो के पीछे मेन आइडिया और दिमाग राहुल का ही था
Credit: BCCL
मगर उन्हें राकेश जैसे किसी की जरूरत थी, जिसके पास कई देशों की एयरलाइन में काम करने का अनुभव हो
Credit: BCCL
2004 में इंटग्लोब को एयरलाइन लाइसेंस मिला और उसके बाद 2006 में इंडिगो की शुरुआत हुई
Credit: BCCL
भारत में एयरलाइन सेक्टर की स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए राकेश इंडिगो में नहीं आना चाहते थे। पर राहुल के समझाने पर वे मान गए
Credit: BCCL
62 फीसदी से अधिक मार्केट शेयर के साथ इंडिगो आज देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है
Credit: BCCL
इंडिगो के मुकाबले टाटा ग्रुप की विस्तारा और एयर इंडिया का मिलाकर मार्केट शेयर 20.2 फीसदी है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स