टिकट बेचते-बेचते बना दी सबसे बड़ी एयरलाइन, पार्टनर को मनाने में बेले पापड़

Kashid Hussain

Aug 18, 2024

​इंडिगो एयरलाइन​

इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोव एविएशन को राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने शुरू किया था

Credit: X/TNN

​पिता की एयरलाइन टिकट एजेंसी ​

1988 में राहुल अपने पिता की एयरलाइन टिकट एजेंसी 'दिल्ली एक्सप्रेस' में काम करते थे। बाद में उन्होंने इंटरग्लोब ग्रुप शुरू किया

Credit: X/TNN

​यूनाइटेड एयरलाइंस​

तब राकेश यूएस की यूनाइटेड एयरलाइंस में जॉब करते थे। उस समय इंटरग्लोब भारत में यूनाइटेड एयरलाइंस की सेल्स एजेंट थी

Credit: X/TNN

सोने पर कितना लगाएं दांव

​राहुल का सपना​

इंडिगो असल में राहुल का सपना था, मगर उन्हें राकेश जैसे किसी व्यक्ति की जरूरत थी, जिसके पास अनुभव हो

Credit: X/TNN

​एयरलाइन में काम करने का अनुभव​

राकेश के पास कई देशों की एयरलाइन में काम करने का अनुभव था। यही अनुभव राहुल के लिए काम आने वाला था

Credit: X/TNN

​ एयरलाइन लाइसेंस​

2004 में इंडिगो को एयरलाइन लाइसेंस मिला और इंटरग्लोब एविएशन की शुरुआत हुई

Credit: X/TNN

​ एयरलाइन सेक्टर की हालत ​

हालांकि राकेश भारत में एयरलाइन सेक्टर की हालत के कारण इंडिगो में शामिल नहीं होना चाहते थे

Credit: X/TNN

​राकेश एयरलाइन से जुड़े​

मगर राहुल के समझाने पर राकेश एयरलाइन से जुड़े। 2006 में इंडिगो ने फ्लाइट उड़ानी शुरू की

Credit: X/TNN

​मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रु​

60 फीसदी से ज्यादा घरेलू मार्केट शेयर के साथ इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है और इसकी मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रु है

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे अधिक सोना किस देश के पास, भारत में कितना

ऐसी और स्टोरीज देखें