Jan 14, 2025
चेन्नई में मौजूद चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड है
Credit: X/Facebook
चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया में भी सबसे बड़ा बस टर्मिनल है
Credit: X/Facebook
बता दें कि इस बस स्टैंड को बनाने की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी पर थी
Credit: X/Facebook
चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार इस बस टर्मिनस को 103 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया
Credit: X/Facebook
2002 में बनकर तैयार हुए चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस में कुल 180 बस एक बार में आ सकती हैं। यहां 60 बसों की पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग एरिया है
Credit: X/Facebook
कुल 36 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनस का नाम 2018 में बदलकर पुरैची थलाइवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड कर दिया गया था
Credit: X/Facebook
इसे चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएमडीए) ने बनाया था। यहां से रोज लगभग 2000 मुफस्सिल बसें चलती हैं
Credit: X/Facebook
यहां कारों / ऑटो रिक्शा / दो पहिया वाहनों आदि की पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग एरिया है और 3000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए डबल बेसमेंट पार्किंग स्ट्रक्चर भी बन रहा है
Credit: X/Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स