भारत में है एशिया का सबसे बड़ा बस स्टैंड, 103 करोड़ का गजब का कारनामा

Kashid Hussain

Jan 14, 2025

चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस

चेन्नई में मौजूद चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड है

Credit: X/Facebook

सबसे बड़ा बस टर्मिनल

चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया में भी सबसे बड़ा बस टर्मिनल है

Credit: X/Facebook

लक्ष्मी डेंटल का GMP

चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी

बता दें कि इस बस स्टैंड को बनाने की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी पर थी

Credit: X/Facebook

103 करोड़ रु की लागत

चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार इस बस टर्मिनस को 103 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया

Credit: X/Facebook

अलग से पार्किंग एरिया

2002 में बनकर तैयार हुए चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस में कुल 180 बस एक बार में आ सकती हैं। यहां 60 बसों की पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग एरिया है

Credit: X/Facebook

36 एकड़ में फैला

कुल 36 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनस का नाम 2018 में बदलकर पुरैची थलाइवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड कर दिया गया था

Credit: X/Facebook

2000 मुफस्सिल बसें चलती हैं

इसे चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएमडीए) ने बनाया था। यहां से रोज लगभग 2000 मुफस्सिल बसें चलती हैं

Credit: X/Facebook

3000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग

यहां कारों / ऑटो रिक्शा / दो पहिया वाहनों आदि की पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग एरिया है और 3000 दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए डबल बेसमेंट पार्किंग स्ट्रक्चर भी बन रहा है

Credit: X/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाकुंभ का 5-स्टार टेंट, ताज-ओबेरॉय को दे रहा टक्कर, 1 लाख रु किराया

ऐसी और स्टोरीज देखें