Feb 17, 2025
भारत में कई ज्वैलरी ब्रांड्स और कंपनियां हैं। इनमें सबसे बड़ी गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी कंपनी है टाइटन
Credit: iStock/Titan
मार्केट कैपिटल के हिसाब से टाइटन नंबर 1 है। इसकी मार्केट कैपिटल 2.85 लाख करोड़ रु है
Credit: iStock/Titan
टाइटन के चेयरमैन हैं Arun Roy। बता दें कि टाइटन टाटा ग्रुप की कंपनी है
Credit: iStock/Titan
टाइटन अपने दो प्रमुख ब्रांड्स के तहत कारोबार ऑपरेट करती है। इनमें Tanishq और Carat Lan शामिल हैं
Credit: iStock/Titan
टाइटन ज्वैलरी के अलावा घड़ियाँ, आईवियर और कुछ फैशन एक्सेसरीज भी बनाती है। इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है
Credit: iStock/Titan
टाइटन 1984 में टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) के बीच एक जॉइंट वेंचर के तौर पर हुई थी
Credit: iStock/Titan
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाइटन ने 990 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया, जबकि इसका रेवेन्यू 16,097 करोड़ रु रहा
Credit: iStock/Titan
आज टाइटन के पास करीब 38,000 कर्मचारियों का ग्रुप है। इसके पास 16 ब्रांड और 2,000 से अधिक रिटेल स्टोर हैं
Credit: iStock/Titan
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स