Dec 17, 2024
दुनिया में अकसर सोने के भंडार मिलते रहते हैं। हाल ही में चीन को सोने का एक बड़ा भंडार मिला है
Credit: Meta-AI/iStock
खास बात ये है कि चीन को जो सोने का भंडार मिला है, उसे अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व बताया जा रहा है
Credit: Meta-AI/iStock
ये भंडार मध्य चीन में है और लगभग 1,000 मीट्रिक टन का है। असल में ये हाई क्वालिटी वाले अयस्क (Ore) का भंडार है
Credit: Meta-AI/iStock
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये भंडार का करीब 83 बिलियन डॉलर का है और दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप खदान से भी ज्यादा है
Credit: Meta-AI/iStock
साउथ डीप खदान में करीब 900 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। 83 बिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 7 लाख करोड़ रु से अधिक बनेंगे
Credit: Meta-AI/iStock
यह भंडार चीन के पिंगजियांग काउंटी में है। वहां भूवैज्ञानिकों ने 2 किलोमीटर की गहराई पर 40 सोने की शिराओं की पहचान कर ली है
Credit: Meta-AI/iStock
शुरुआती अनुमान से पता चलता है कि इन शिराओं में लगभग 300 मीट्रिक टन सोना हो सकता है
Credit: Meta-AI/iStock
एडवांस्ड 3डी मॉडलिंग से पता चलता है कि अतिरिक्त भंडार और भी अधिक गहराई पर मौजूद हो सकते हैं, जो संभवतः 3 किलोमीटर तक होगा
Credit: Meta-AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स