भारत के इस 'दुश्मन' को मिला सोने का सबसे बड़ा खजाना, कीमत है 70,18,85,35,00,000 रु

Kashid Hussain

Dec 17, 2024

सोने के भंडार

दुनिया में अकसर सोने के भंडार मिलते रहते हैं। हाल ही में चीन को सोने का एक बड़ा भंडार मिला है

Credit: Meta-AI/iStock

सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व

खास बात ये है कि चीन को जो सोने का भंडार मिला है, उसे अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व बताया जा रहा है

Credit: Meta-AI/iStock

टॉस द कॉइन की लिस्टिंग

मध्य चीन में है

ये भंडार मध्य चीन में है और लगभग 1,000 मीट्रिक टन का है। असल में ये हाई क्वालिटी वाले अयस्क (Ore) का भंडार है

Credit: Meta-AI/iStock

करीब 83 बिलियन डॉलर

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक ये भंडार का करीब 83 बिलियन डॉलर का है और दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप खदान से भी ज्यादा है

Credit: Meta-AI/iStock

7 लाख करोड़ रु

साउथ डीप खदान में करीब 900 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। 83 बिलियन डॉलर भारतीय करेंसी में 7 लाख करोड़ रु से अधिक बनेंगे

Credit: Meta-AI/iStock

40 सोने की शिराएं

यह भंडार चीन के पिंगजियांग काउंटी में है। वहां भूवैज्ञानिकों ने 2 किलोमीटर की गहराई पर 40 सोने की शिराओं की पहचान कर ली है

Credit: Meta-AI/iStock

लगभग 300 मीट्रिक टन सोना

शुरुआती अनुमान से पता चलता है कि इन शिराओं में लगभग 300 मीट्रिक टन सोना हो सकता है

Credit: Meta-AI/iStock

गहराई में मौजूद होगा सोना

एडवांस्ड 3डी मॉडलिंग से पता चलता है कि अतिरिक्त भंडार और भी अधिक गहराई पर मौजूद हो सकते हैं, जो संभवतः 3 किलोमीटर तक होगा

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत किस देश से मंगाता है सबसे ज्यादा सोना​

ऐसी और स्टोरीज देखें