ये पति-पत्नी बने 5-स्टार होटल के राजा-रानी, 139 देशों में फैला साम्राज्य

Kashid Hussain

Mar 14, 2024

​मैरियट इंटरनेशनल ​

अमेरिका की मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनी मैरियट इंटरनेशनल दुनिया की सबसे बड़ी होटल चेन कंपनी है

Credit: iStock/Marriott-International

​जे. विलार्ड मैरियट और ऐलिस मैरियट​

मैरियट कॉर्पोरेशन की शुरुआत जे. विलार्ड मैरियट ने अपनी पत्नी ऐलिस मैरियट के साथ मिलकर 1927 में की थी, जो बाद में मैरियट इंटरनेशनल बनी

Credit: iStock/Marriott-International

यस बैंक के शेयर में तेजी

​पहला होटल ​

मैरियट ने 16 जनवरी 1957 को अपना पहला होटल ट्विन ब्रिजेस मोटर होटल, आर्लिंगटन, वर्जीनिया (अमेरिका) में खोला था

Credit: iStock/Marriott-International

​एक रात का किराया​

तब इसके होटल में एक रात का किराया 9 डॉलर (आज के हिसाब से 745.5 रु) था। 1957 से पहले कंपनी ड्रिंक बिजनेस में ऑपरेट करती थी

Credit: iStock/Marriott-International

​139 देशों में करीब 8700 होटल​

आज एंथोनी कैपुआनो कंपनी के सीईओ हैं। मैरियट के 139 देशों में करीब 8700 होटल हैं, जिन्हें ये 30 अलग-अलग ब्रांड के तहत ऑपरेट करती है

Credit: iStock/Marriott-International

​भारत में मैरियट के कुल 147 होटल ​

भारत में मैरियट के कुल 147 होटल हैं, जिनमें से कुछ के लिए इसने ITC समेत दूसरे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है

Credit: iStock/Marriott-International

​करीब 4800 रु से शुरू है किराया​

भारत में मौजूद इसके होटलों का एक रात का किराया करीब 4800 रु से शुरू है

Credit: iStock/Marriott-International

​रेवेन्यू करीब 2 लाख करोड़ रु रहा​

2023 में मैरियट इंटरनेशनल का रेवेन्यू करीब 2 लाख करोड़ रु रहा, जबकि इसकी कुल संपत्ति 2.12 लाख करोड़ रु की रही

Credit: iStock/Marriott-International

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भगवान राम ने वनवास में खाए थे बेर, जानिए कहां होता है उत्पादन​

ऐसी और स्टोरीज देखें