Jun 16, 2024
दुनिया में जो कंपनियां जेट इंजन बनाती हैं, उनमें प्रैट एंड व्हिटनी और जनरल एयरोस्पेस शामिल हैं
Credit: Canva/Twitter
वहीं रोल्स रॉयस और सीएफएम इंटरनेशनल भी जेट इंजन बनाती हैं। प्रैट एंड व्हिटनी के सीईओ हैं शेन जी एडी
Credit: Canva/Twitter
2023 में इसका रेवेन्यू करीब 2 लाख करोड़ रु रहा। 200 से अधिक देश और क्षेत्रों में प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन ऑपरेशन में हैं
Credit: Canva/Twitter
Gaël Méheust सीएफएम इंटरनेशनल के सीईओ हैं, जिसने दुनिया भर में 600 से अधिक ऑपरेटरों को 39,000 से अधिक इंजन डिलिवर किए हैं
Credit: Canva/Twitter
2023 में जनवरी से सितंबर तक सीएफएम इंटरनेशनल का रेवेन्यू करीब 1.5 लाख करोड़ रु रहा था
Credit: Canva/Twitter
H. Lawrence Culp Jr. जीई एयरोस्पेस के सीईओ हैं। इसने जेट इंजन बिजनेस से 2023 में 2.65 लाख करोड़ रु की कमाई की
Credit: Canva/Twitter
Tufan Erginbilgiç रोल्स रॉयस के सीईओ हैं, जो कि लग्जरी कारों के अलावा जेट इंजन भी बनाती है
Credit: Canva/Twitter
2023 में रोल्स रॉयस का रेवेन्यू करीब 1.38 लाख करोड़ रु रहा था
Credit: Canva/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स