Jan 8, 2025
भारत में कई बड़ी हॉस्पिटल चेन हैं। मगर क्या आप सबसे बड़े हॉस्पिटल के बारे में जानते हैं?
Credit: Amrita-Hospitals/X
हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद Amrita Hospital न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल है
Credit: Amrita-Hospitals/X
इसमें सात मंजिला रिसर्च ब्लॉक और आठ सेंटर ऑफर एक्सीलेंस हैं। इसे बनाने की अनुमानित लागत 6000 करोड़ रु है
Credit: Amrita-Hospitals/X
PPAL Architects इस हॉस्पिटल की आर्किटेक्ट, Dew Point Consultant इसकी कंसल्टेंट और ब्लू स्टार लिमिटेड इसकी कॉन्ट्रैक्टर रही
Credit: Amrita-Hospitals/X
Amrita Hospitals एक हॉस्पिटल चेन है, जिसके भारत में कुल 6 हॉस्पिटल हैं। इसकी फाउंडर माता अमृतानंदमयी देवी हैं
Credit: Amrita-Hospitals/X
फरीदाबाद वाले अमृता हॉस्पिटल में 2600 बेड, 81 स्पेशलिटीज, 64 फुली नेटवर्क्ड मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड वाले स्मार्ट ICU हैं
Credit: Amrita-Hospitals/X
इसकी छत पर एक हेलीपैड भी है। यह कैपेसिटी के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है
Credit: Amrita-Hospitals/X
ये अस्पताल 130 एकड़ में फैला है और इसका बिल्ट-अप एरिया 3.6 मिलियन वर्ग फीट है। इसमें नर्सिंग कॉलेज और एलाइड हेल्थ साइंसेज के लिए कॉलेज हैं
Credit: Amrita-Hospitals/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स