एशिया का 'सबसे बड़ा अस्पताल' भी भारत में, 6000 करोड़ में इस महिला ने बनाया अजूबा

Kashid Hussain

Jan 8, 2025

हॉस्पिटल चेन

भारत में कई बड़ी हॉस्पिटल चेन हैं। मगर क्या आप सबसे बड़े हॉस्पिटल के बारे में जानते हैं?

Credit: Amrita-Hospitals/X

सबसे बड़ा प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल

हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद Amrita Hospital न सिर्फ भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल है

Credit: Amrita-Hospitals/X

IPO के नए रूल

6000 करोड़ रु

इसमें सात मंजिला रिसर्च ब्लॉक और आठ सेंटर ऑफर एक्सीलेंस हैं। इसे बनाने की अनुमानित लागत 6000 करोड़ रु है

Credit: Amrita-Hospitals/X

हॉस्पिटल की आर्किटेक्ट

PPAL Architects इस हॉस्पिटल की आर्किटेक्ट, Dew Point Consultant इसकी कंसल्टेंट और ब्लू स्टार लिमिटेड इसकी कॉन्ट्रैक्टर रही

Credit: Amrita-Hospitals/X

माता अमृतानंदमयी देवी

Amrita Hospitals एक हॉस्पिटल चेन है, जिसके भारत में कुल 6 हॉस्पिटल हैं। इसकी फाउंडर माता अमृतानंदमयी देवी हैं

Credit: Amrita-Hospitals/X

2600 बेड

फरीदाबाद वाले अमृता हॉस्पिटल में 2600 बेड, 81 स्पेशलिटीज, 64 फुली नेटवर्क्ड मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड वाले स्मार्ट ICU हैं

Credit: Amrita-Hospitals/X

हेलीपैड भी है

इसकी छत पर एक हेलीपैड भी है। यह कैपेसिटी के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है

Credit: Amrita-Hospitals/X

130 एकड़ में फैला

ये अस्पताल 130 एकड़ में फैला है और इसका बिल्ट-अप एरिया 3.6 मिलियन वर्ग फीट है। इसमें नर्सिंग कॉलेज और एलाइड हेल्थ साइंसेज के लिए कॉलेज हैं

Credit: Amrita-Hospitals/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जनवरी 2025 में 10 सबसे अमीर भारतीय, जानें कितनी दौलत, दुनिया में किस रैंक पर

ऐसी और स्टोरीज देखें