Jan 19, 2025
गायकवाड़ राजवंश का राजसी निवास 'लक्ष्मी विलास पैलेस' इस समय समरजीत सिंह गायकवाड़ के पास है, जो गायकवाड़ वंश के उत्तराधिकारी हैं
Credit: X/iStock
वह अपनी पत्नी राधिका गायकवाड़ और अन्य रिश्तेदारों के साथ इस शाही महल में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 25000 करोड़ रु आंकी जाती है
Credit: X/iStock
लक्ष्मी विलास पैलेस इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस से भी बड़ा है। ये मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है
Credit: X/iStock
समरजीत सिंह बड़ोदा के लिए रणजी खेल चुके हैं। महल के अलावा समरजीत और उनकी पत्नी की नेटवर्थ 20000 करोड़ रु आंकी जाती है
Credit: X/iStock
लक्ष्मी विलास पैलेस का निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में करवाया था
Credit: X/iStock
महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय खुद सोने से बने कपड़े पहनते थे। लक्ष्मी विलास पैलेस में सोने की दीवारें भी हैं
Credit: X/iStock
लक्ष्मी विलास पैलेस इंडो-सरसेनिक रिवाइवल आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसका निर्माण तब करीब 25,00,000 रु में हुआ था
Credit: X/iStock
लक्ष्मी विलास पैलेस 500 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 170 से अधिक कमरे हैं
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स