एंटीलिया और बकिंघम पैलेस भी फीके, इस महिला के पास सोने की दीवारों वाला महल

Kashid Hussain

Jan 19, 2025

गायकवाड़ राजवंश

गायकवाड़ राजवंश का राजसी निवास 'लक्ष्मी विलास पैलेस' इस समय समरजीत सिंह गायकवाड़ के पास है, जो गायकवाड़ वंश के उत्तराधिकारी हैं

Credit: X/iStock

राधिका गायकवाड़

वह अपनी पत्नी राधिका गायकवाड़ और अन्य रिश्तेदारों के साथ इस शाही महल में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 25000 करोड़ रु आंकी जाती है

Credit: X/iStock

डोनाल्ड ट्रम्प का कदम खतरनाक?

लक्ष्मी विलास पैलेस

लक्ष्मी विलास पैलेस इंग्लैंड के बकिंघम पैलेस से भी बड़ा है। ये मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगा है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये है

Credit: X/iStock

20000 करोड़ रु

समरजीत सिंह बड़ोदा के लिए रणजी खेल चुके हैं। महल के अलावा समरजीत और उनकी पत्नी की नेटवर्थ 20000 करोड़ रु आंकी जाती है

Credit: X/iStock

सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय

लक्ष्मी विलास पैलेस का निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में करवाया था

Credit: X/iStock

सोने से बने कपड़े

महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय खुद सोने से बने कपड़े पहनते थे। लक्ष्मी विलास पैलेस में सोने की दीवारें भी हैं

Credit: X/iStock

इंडो-सरसेनिक रिवाइवल आर्किटेक्चर

लक्ष्मी विलास पैलेस इंडो-सरसेनिक रिवाइवल आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसका निर्माण तब करीब 25,00,000 रु में हुआ था

Credit: X/iStock

500 एकड़ में फैला

लक्ष्मी विलास पैलेस 500 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 170 से अधिक कमरे हैं

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंदे के पैसों से होगा डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण, इन अरबपतियों ने बचाई लाज

ऐसी और स्टोरीज देखें