ये है दुबई का 'अटल सेतु', हमारा वाला देख शेख करेंगे सैल्यूट

Kashid Hussain

Feb 14, 2024

​यूएई का सबसे लंबा पुल​

यूएई का सबसे लंबा पुल है शेख राशिद बिन सईद क्रॉसिंग, जिसे सिक्स्थ क्रॉसिंग के नाम से भी जाना जाता है

Credit: Twitter/BCCL

​दुबई क्रीक​

दुबई में मौजूद इस पुल की लंबाई 1.6 किमी है। ये दुबई क्रीक के ऊपर बनाया गया है

Credit: Twitter/BCCL

​भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल ​

वहीं भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु है, जिसे 17843 करोड़ रु में बनाया गया है। अटल सेतु 21.8 किमी लंबा है

Credit: Twitter/BCCL

शेयर बाजार LIVE

​शेख राशिद बिन सईद क्रॉसिंग की लागत​

रिपोर्ट्स के अनुसार शेख राशिद बिन सईद क्रॉसिंग को बनाने की लागत करीब 5500 करोड़ रु आई है

Credit: Twitter/BCCL

कौन है आर्किटेक्ट

अमेरिका की FXFOWLE Architects इस पुल की आर्किटेक्ट है। ये पुल करीब 6700 करोड़ रु के एक रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है

Credit: Twitter/BCCL

​ये है पूरा प्रोजेक्ट​

ये पूरी परियोजना शेख राशिद बिन सईद इम्प्रूवमेंट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिससे 6.5 लाख दुबईवासियों को लाभ होगा

Credit: Twitter/BCCL

​पहला फेज शुरू​

इस पुल का पहला फेज शुरू हो चुका है। पूरी तरह चालू होने पर इस पुल के ऊपर से प्रति घंटे 20,000 वाहन गुजर सकेंगे

Credit: Twitter/BCCL

​यूएई के पूर्व राष्ट्रपति​

शेख राशिद बिन सईद क्रॉसिंग एक 6-लेन पुल है, जिसका नाम यूएई के पूर्व राष्ट्रपति राशिद बिन सईद के नाम पर है

Credit: Twitter/BCCL

​अल जद्दाफ और बर दुबई के इलाकों को जोड़ता है​

शेख राशिद बिन सईद पुल अल जद्दाफ और बर दुबई के इलाकों को जोड़ता है

Credit: Twitter/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Paytm क्या 'डूबा' इन 3 की लग गई लॉटरी, रोज हो रही है करोड़ों की कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें