हॉलीवुड की आग के आगे बेबस अमेरिका, नुकसान इतना की जीरो गिनते-गिनते जाएंगे थक

Kashid Hussain

Jan 14, 2025

जंगल की आग

लॉस एंजिल्स काउंटी (कैलिफोर्निया) में लगी जंगल की आग अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक होने का अनुमान है

Credit: X/Instagram

स्ट्रक्चर्स को बर्बाद कर दिया

इस आग ने मंगलवार से अब तक 12,000 से अधिक स्ट्रक्चर्स को बर्बाद कर दिया है

Credit: X/Instagram

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की लिस्टिंग

पूरा एरिया बर्बाद

इससे पूरा एरिया बर्बाद हो गया है, जिससे करोड़ों डॉलर की संपत्ति तबाह हो गयी है

Credit: X/Instagram

आर्थिक नुकसान

एक्यूवेदर के अनुमान के अनुसार इस आग से 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हो सकता है

Credit: X/Instagram

13000000000000 रु

भारतीय करेंसी में ये कीमत 11.68 लाख करोड़ रु से लेकर करीब 13 लाख करोड़ रु (13000000000000 रु) तक बनती है

Credit: X/Instagram

घर, बिजनेस और इंफ्रास्ट्रक्चर

एक्यूवेदर के अनुमानों में घरों, बिजनेसों, इंफ्रास्ट्रक्चर और वाहनों को होने वाले नुकसान के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल लागत और सप्लाई चेन में अड़चन शामिल हैं

Credit: X/Instagram

इतिहास की सबसे महंगी आग

बीमा ब्रोकर एओन पीएलसी के अनुसार भी जंगलों में लगी ये आग संभवतः अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी आग होगी

Credit: X/Instagram

वित्तीय नुकसान

हालांकि जंगल की इस आग से हुए वित्तीय नुकसान का ठोस आकलन करने में कई महीने लग सकते हैं

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के 10 सबसे बड़े सेंट्रल बैंक, किस नंबर पर RBI, किसके पास कितना पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें