Jul 27, 2024
दिवंगत दिलीप कुमार का पाली हिल (मुंबई) वाला सी-फेसिंग बंगला बिक गया था
Credit: BCCL/X
अब वहां सी-व्यू वाले लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट बनाए गए हैं। बिल्डिंग में एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है
Credit: BCCL/X
ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट बिल्डिंग की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर हैं, जिनका कारपेट एरिया 9527 वर्ग फीट है
Credit: BCCL/X
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इन्हें 1.62 लाख रु प्रति वर्ग फीट के रेट पर खरीदा गया है
Credit: BCCL/X
अपार्टमेंट के लिए 9.3 करोड़ रु की स्टाम्प ड्यूटी और 30000 रु की रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई है। यानी डील 172 करोड़ रु की है
Credit: BCCL/X
पिछले साल आई एक रिपोर्ट के अनुसार अशर ग्रुप ने बंगले के लिए एक रेनोवेशन प्रोजेक्ट शुरू किया था
Credit: BCCL/X
उस प्रोजेक्ट के तहत बंगले को एक शानदार 10-11 मंजिला रेसिडेंशियल बिल्डिंग में बदलने की योजना थी
Credit: BCCL/X
साथ ही दिलीप कुमार के सम्मान में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिनका जुलाई 2021 में निधन हो गया था
Credit: BCCL/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स