Nov 21, 2023
सुब्रत रॉय ने अपने अच्छे समय में लग्जरी होटल भी खरीदे थे। इनमें लंदन का ग्रोसवेनर हाउस होटल भी शामिल है
Credit: Tripadvisor
आज इस होटल को मैरियट इंटरनेशनल का ब्रांड जेडब्ल्यू मैरियट होटल्स मैनेज करता है, जिसे 2010 में सहारा ग्रुप ने 4900 करोड़ रु में खरीदा था
Credit: Tripadvisor
5-स्टार ग्रोसवेनर हाउस होटल का किराया करीब 74000 रु से शुरू है। यहां जिम के साथ फिटनेस सेंटर, ब्रेकफास्ट बुफे और आउटडोर डाइनिंग एरिया है
Credit: Tripadvisor
आपको बार/लॉन्ज, बटलर सर्विस, रूम में ब्रेकफास्ट, बॉलरूम, बैंक्वेट रूम, मीटिंग रूम और टैक्सी सर्विस की सुविधा मिलेगी
Credit: Tripadvisor
ये वेस्टमिन्स्टर और ग्लूसेस्टर के ड्यूक का घर रहा है, जिसे 1929 में एक होटल के रूप में डिजाइन और रीबिल्ड किया गया था
Credit: Tripadvisor
2012 से 2018 तक सुब्रत रॉय के पास न्यूयॉर्क का 5-स्टार लग्जरी प्लाजा होटल भी रहा। ये होटल 1907 में खुला था
Credit: Tripadvisor
आज इस होटल की मालिक कटारा हॉस्पिटैलिटी है। इसका किराया करीब 1.43 लाख रु से शुरू है
Credit: Tripadvisor
प्लाजा होटल में मिनीबार, वीआईपी रूम, एडिशनल बाथरूम, स्पा, फुल बॉडी मसाज, कपल्स मसाज, सलून और वैक्सिंग सर्विस भी मिलेगी
Credit: Tripadvisor
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स