Dec 19, 2023
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने को है, साथ ही 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी रखा गया है।
Credit: Xshriramteerth
राम मंदिर निर्माण में यूज हो रहे मकराना पत्थर की भी चर्चा हो रही है।
Credit: Xshriramteerth
सामान्य कीमत की बात की जाए तो मकराना पत्थर की कीमत ₹120 से लेकर ₹300 प्रति स्क्वायर फीट तक होती है। सोर्स- इंडिया मार्ट
Credit: Xshriramteerth
इस पत्थर का इस्तेमाल दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल में भी हुआ था। वाराणसी में बने स्वर्वेद महामंदिर में इसका यूज हुआ है।
Credit: Xshriramteerth
मकराना पत्थर को ही मकराना मार्बल भी कहते हैं। पूरी दुनिया में यह काफी प्रसिद्ध है। मकराना का मार्बल बाकी सारे मार्बल से बेहतर क्वालिटी और बेहतर कलर का होता है।
Credit: Xshriramteerth
राजस्थान के डीडवाना जिले में मकराना क्षेत्र पड़ता है वहां यह पत्थर पाया जाता है।
Credit: Xshriramteerth
मकराना मार्बल को दुनिया की सबसे बेहतरीन क्वालिटी की मार्बल माना गया है। इसकी चमक और इसकी गुणवत्ता दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
Credit: Xshriramteerth
मकराना मार्बल के व्यापारी बताते हैं कि इस पत्थर में एक लचीलापन होता है। जिससे इसे किसी भी शेप में कोई भी आकृति देते वक्त परेशानी नहीं होती।
Credit: Xshriramteerth
Thanks For Reading!
Find out More