Dec 19, 2023

कितने में मिलता है मकराना का पत्थर, जिसका यूज राम मंदिर से लेकर ताजमहल में हुआ

Ashish Kushwaha

​अयोध्या में राम मंदिर​

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने को है, साथ ही 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी रखा गया है।

Credit: Xshriramteerth

​मकराना पत्थर की भी चर्चा ​

राम मंदिर निर्माण में यूज हो रहे मकराना पत्थर की भी चर्चा हो रही है।

Credit: Xshriramteerth

​मकराना पत्थर की कीमत​

सामान्य कीमत की बात की जाए तो मकराना पत्थर की कीमत ₹120 से लेकर ₹300 प्रति स्क्वायर फीट तक होती है। सोर्स- इंडिया मार्ट

Credit: Xshriramteerth

वाराणसी में बने स्वर्वेद महामंदिर में भी हुआ यूज​

इस पत्थर का इस्तेमाल दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल में भी हुआ था। वाराणसी में बने स्वर्वेद महामंदिर में इसका यूज हुआ है।

Credit: Xshriramteerth

​मकराना पत्थर की खासियत​

मकराना पत्थर को ही मकराना मार्बल भी कहते हैं। पूरी दुनिया में यह काफी प्रसिद्ध है। मकराना का मार्बल बाकी सारे मार्बल से बेहतर क्वालिटी और बेहतर कलर का होता है।

Credit: Xshriramteerth

कहां मिलता है

राजस्थान के डीडवाना जिले में मकराना क्षेत्र पड़ता है वहां यह पत्थर पाया जाता है।

Credit: Xshriramteerth

​इसकी चमक दुनिया भर में प्रसिद्ध ​

मकराना मार्बल को दुनिया की सबसे बेहतरीन क्वालिटी की मार्बल माना गया है। इसकी चमक और इसकी गुणवत्ता दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

Credit: Xshriramteerth

​पत्थर में लचीलापन​

मकराना मार्बल के व्यापारी बताते हैं कि इस पत्थर में एक लचीलापन होता है। जिससे इसे किसी भी शेप में कोई भी आकृति देते वक्त परेशानी नहीं होती।

Credit: Xshriramteerth

Thanks For Reading!

Next: चौथी पास ये भारतीय है दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कारोबारी, कभी करता था खेती