Feb 20, 2024

इन 4 मेड इन इंडिया ब्रांड के दीवाने विदेशी अमीर, मुंह मांगी कीमत में हैं खरीदते

Ashish Kushwaha

​100 लग्जरी गुड्स कंपनियां​

क्या आप को पता है कि दुनिया के 100 लग्जरी गुड्स कंपनियों में भारत की भी कुछ कंपनियां शामिल हैं।

Credit: iStock

​मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन​

इस लिस्ट में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन सहित 4 दूसरी कंपनियां भी हैं।

Credit: iStock

Vibhor Steel Tubes IPO

​ज्वैलरी कंपनियां​

100 लग्जरी गुड्स कंपनियों की लिस्ट में जिन भारतीय कंपनी को शामिल किया गया है वह ज्वैलरी कंपनियां हैं।

Credit: iStock

​कल्याण ज्वैलर्स और जॉय अलुक्कास​

उसके बाद इस लिस्ट में कल्याण ज्वैलर्स और जॉय अलुक्कास शामिल है।

Credit: iStock

​​डेलॉयट के ग्लोबल लग्जरी गुड्स लिस्ट ​

डेलॉयट के ग्लोबल लग्जरी गुड्स लिस्ट में कल्याण ज्वैलर्स को 46वां और जॉय अलुक्कास को 47वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

​सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स थंगामायिल ज्वेलरी​

इस सूची में शामिल दो दूसरी भारतीय कंपनियों में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स थंगामायिल ज्वेलरी हैं। इन्हें क्रमश: 78वां और 98वां स्थान मिला है।

Credit: iStock

कौन सी कंपनी है टॉप पर​

डेलॉयट के ग्लोबल लग्जरी गुड्स की लिस्ट में नंबर वन फ्रांस लग्जरी कंपनी LVMH यानि लुई वितॉं है।

Credit: iStock

​जानें लग्जरी गुड्स का कितना हुआ कारोबार​

साल 2023 की बात करें तो टॉप 100 लग्जरी गुड्स ने 347 अरब डॉलर का बिजनेस किया है। एनुअली इनमें 13.4 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस सुरंग से गुजरेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जानें कौन बना रहा है 7 टनल