Jul 17, 2023

150 करोड़ की मालिकन हैं 2 बच्चों की मां गजल, फिटनेस में शिल्पा शेट्टी भी फेल

Ashish Kushwaha

मामाअर्थ की हैं को-फाउंडर

ग़ज़ल अलघ एक भारतीय बिजनेस वूमेन और एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, जो 'मामाअर्थ' ब्रांड की को-फाउंडर हैं, जो स्वास्थ्य, वेलनेस और फिटनेस प्रोडक्ट का ऑनलाइन कारोबार करती है। उनका जन्म गुड़गांव, हरियाणा में हुआ है।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

शार्क टैंक की बन चुकी हैं जज

उनका जन्म गुड़गांव, हरियाणा में हुआ है। 2021 में, ग़ज़ल अलघ सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित इंडियन बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' के सात जजों में से एक थीं।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

Farmer Earns Crore By Selling Tomatoes

ये थी शार्क टैंक की टीम

तब विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अश्नीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता शो के अन्य छह जज थे जिन्हें 'शार्क' कहा जाता है।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

फिटनेस पर क्या कहती हैं ग़ज़ल अलघ?

उनका मानना है कि चाहे शारीरिक फिटनेस हो, आपका काम/बिजनेस, स्वास्थ्य, भावनात्मक खुशहाली या आप कोई नई आदत बनाने की कोशिश कर रहे हों, आपको सबसे पहले एक मजबूत दिमाग की जरूरत है।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

मेंटल हेल्थ पर ज्यादा फोकस

जब आप मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं, तो आप चुनौतियों का सामना करते हैं और बदलाव और तनाव से निपटने में खुद को काबिल महसूस करते हैं।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

डाइट प्लान को लेकर बनाई खुद की वेबसाइट

ग़ज़ल अलघ ने 2012 में Dietexpert नाम की एक डाइट प्लान की वेबसाइट शुरू की थी। जिसमें वह वजन, उम्र, जीवन शैली और ब्लड ग्रुप के आधार पर डाइट प्लान बताती थी। इस वेबसाइट को दो हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

ग़ज़ल अलघ के हैं दो बेटे

उन्होंने 2011 में वरुण अलघ से शादी की। वरुण अलघ, मामाअर्थ ब्रांड के सह-संस्थापक हैं। इस जोड़े के दो बेटे हैं जिनका नाम अगस्त्य अलघ और अयान अलघ है।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

पेटिंग्स का भी शौक

ग़ज़ल अलघ एक कला प्रेमी हैं। उनकी पेंटिंग्स अक्सर विभिन्न कला शो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की जाती हैं। एक समय उनकी पहचान भारत की टॉप 10 महिला कलाकारों में होती थी।

Credit: Instagram/Ghazalalagh

150 करोड़ रुपये की है नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये नेटवर्थ है

Credit: Instagram/Ghazalalagh

Thanks For Reading!

Next: पिरामिड की लागत जान उड़ जाएंगे होश, आज बनाने की किसी अरबपति में नहीं है हिम्मत