Dec 10, 2023
देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां शराब की बिक्री अवैध है।
Credit: Twitter
उन्हीं में से एक राज्य में करीब 30 साल से शराब की बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया गया है।
Credit: Twitter
इस राज्य का नाम मणिपुर है, यहां सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और खपत को वैध कर दिया है।
Credit: Twitter
शराब की बिक्री से राज्य को सालाना कम से कम 600 करोड़ रुपये कमाने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि बिक्री की रोक को हटाया गया है।
Credit: Twitter
शराब अब ग्रेटर इंफाल, जिला मुख्यालयों, पर्यटन स्थलों और कम से कम 20 आवास कमरों वाले पंजीकृत होटल प्रतिष्ठानों में बेची या खरीदी जा सकती है।
Credit: Twitter
मणिपुर शराब निषेध अधिनियम 1991 की धारा 1 की उपधारा(2) के प्रावधानों के तहत दिए गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए मणिपुर राज्य के क्षेत्रों से मणिपुर के राज्यपाल ने अधिनियम को वापस लिया है।
Credit: Twitter
बता दें 1991 में मणिपपुर शराब निषेध अधिनियम लागू होने के बाद से मणिपुर में शराब बिक्री और पीने पर प्रतिबंध लग गया था।
Credit: Twitter
शराबबंदी वापस लेने का फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More