मुंबई में इस इलाके के अरबपति दीवाने, जाने कैसे जंगल बना अमीरों का ठिकाना

Kashid Hussain

Dec 28, 2023

​मुंबई के पॉश इलाके​

मुंबई में एक से एक पॉश इलाके हैं। इनमें मालाबार हिल की अलग ही पहचान है। यहां कई अरबपति रहते हैं

Credit: BCCL

​राधाकिशन दमानी​

इनमें आदि गोदरेज, राधाकिशन दमानी, बिड़ला परिवार और जिंदल परिवार शामिल हैं

Credit: BCCL

2023 का बेस्ट शेयर

​बिग बुल राकेश झुनझुनवाला​

शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने भी यहां शानदार बंगला खरीदा था। मालाबार हिल एक समय जंगल था

Credit: BCCL

​माउंटस्टुअर्ट एलफिंस्टन​

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के अनुसार माउंटस्टुअर्ट एलफिंस्टन पहले यूरोपीयन थे, जिन्होंने मालाबार हिल में बंगला बनाया

Credit: Twitter

​लेफ्टिनेंट-गवर्नर ​

1819 से 1827 तक एल्फिंस्टन मुंबई (तब बंबई) के लेफ्टिनेंट-गवर्नर रहे और उसी दौरान उन्होंने वहां अपना बंगला तैयार कराया

Credit: Twitter

​अंग्रेजों ने यहां घर बनाए​

फिर 1860 और 1870 के दशक में कई अंग्रेजों ने यहां घर बनाए और मालाबार हिल एक पॉश इलाका बन गया, जो ये आज भी है

Credit: Twitter

​छोटी पहाड़ियों वाला खूबसूरत इलाका​

मालाबार हिल समुद्र से लगता छोटी पहाड़ियों वाला खूबसूरत इलाका है। यहां प्रॉपर्टी भी बहुत महंगी है

Credit: Facebook

​एवरेज प्रॉपर्टी रेट​

हाउसिंग के अनुसार मालाबार हिल में एवरेज प्रॉपर्टी रेट 55566 रु प्रति वर्ग फुट है। यहां 625 वर्ग फुट का 1 बीएचके फ्लैट करीब 3 करोड़ में मिलेगा

Credit: Housing

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस ट्रिक से धीरूभाई अंबानी बने थे अरबपति, बेटा भी बन गया धनकुबेर

ऐसी और स्टोरीज देखें