Jul 12, 2023
बॉलीवुड सितारे मुंबई के पॉश इलाकों में बंगलों और अपार्टमेंट्स में रहते हैं
Credit: iStock
इन स्टार्स के घर अकसर चर्चा में रहते हैं, पर एक अपार्टमेंट ऐसा है जिस पर कई स्टार फिदा हैं
Credit: Twitter
ये है बांद्रा वेस्ट के सागर रेशम अपार्टमेंट्स, जिसे L Nagpal Developers तैयार कर रही है
Credit: iStock
L Nagpal Developers एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर है, जो घर खरीदने-बेचने की भी सुविधा देती है
Credit: iStock
इस बिल्डिंग में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 119 करोड़ में Quadruplex खरीदा है
Credit: BCCL
सागर रेशम अपार्टमेंट्स में आयुष्मान खुराना ने भी 19 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है
Credit: BCCL
आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी बिल्डिंग में 7 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं
Credit: Twitter
रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने भी इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है
Credit: Twitter
SRK के घर मन्नत के करीब ये सी-फेसिंग अपार्टमेंट्स हैं, जो बेहद पॉश इलाके में हैं
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स