डायमंड वाले घर में रहता है ये अरबपति, कभी बनाता था पाइप

Kashid Hussain

Apr 15, 2024

​मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ​

चुनावी बॉन्ड मामले में जिन कंपनियों का नाम आया है, उनमें मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है

Credit: BCCL/Facebook

​ रिश्वतखोरी का केस दर्ज​

इस कंपनी ने देश की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों को चुनावी चंदा दिया है और अब CBI ने इस पर रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया है

Credit: BCCL/Facebook

​पामीरेड्डी पिची रेड्डी​

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन हैं पामीरेड्डी पिची रेड्डी, जिनकी नेटवर्थ करीब 19230 करोड़ रु है

Credit: BCCL/Facebook

सोने-चांदी के दाम

​डायमंड की शेप वाला घर​

मगर उनकी दौलत से ज्यादा खास है उनका घर, जो एक हीरे यानी डायमंड की शेप में बना हुआ है

Credit: BCCL/Facebook

​शहर में बन गया लैंडमार्क​

रेड्डी का घर हैदराबाद में है, जो अब शहर में एक लैंडमार्क बन गया है। ये एक फार्महाउस है

Credit: BCCL/Facebook

​फार्महाउस में एक गोल्फ कोर्स​

उनके फार्महाउस में एक गोल्फ कोर्स भी है। चमचमाते हीरे जैसा दिखने वाले इस घर को कांच से खूबसूरती दी गई है

Credit: BCCL/Facebook

​67500 करोड़ रु है वैल्यू​

रेड्डी ने मेघा इंजीनियरिंग की शुरुआत सिर्फ 5 लाख रु से की थी, जिसकी वैल्यू आज करीब 67500 करोड़ रु है

Credit: BCCL/Facebook

​नगर पालिकाओं के लिए पाइप बनाए​

शुरू में कंपनी ने नगर पालिकाओं के लिए पाइप बनाए। बाद में ये सड़कें, हाईवे और पावर प्लांट तक बनाने लगी

Credit: BCCL/Facebook

​ 20 से अधिक राज्यों में कारोबार​

आज कंपनी देश के 20 से अधिक राज्यों और बांग्लादेश और कुवैत समेत कई देशों में कारोबार करती है

Credit: BCCL/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी और प्रीति अडानी में कौन ज्यादा अमीर, जानें दोनों के पास कितनी दौलत

ऐसी और स्टोरीज देखें