Aug 9, 2024

मखाने बेच कमाए करोड़ों, बिहार के इस शख्स ने कर दिया गांव का नाम रोशन

Ashish Kushwaha

​ मखाना की खेती​

आज बात ऐसे शख्स की जिसने अपने लाखों के पैकेज को ठुकराकर मखाना की खेती चुनी।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​मिथिला नेचुरल्स​

हम आपको मिथिला नेचुरल्स के फाउंडर मनीष आनंद के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​मखाना को ब्रांड बनाया​

उनके गांव में मखाना की खेती बहुत अच्छी थी ऐसे में उन्होंने इसे इस ब्रांड बनाकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने की ठानी।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़ी​

उन्होंने लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़ मिथिला नेचुरल्स की शुरुआत की।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​मखाना को लेकर बचपन से था जुड़ाव​

मनीष का मखाना को लेकर जुड़ाव बचपन से था। वह जब भी गांव आता थे तो मखाना की खेती होते देखा करते थे।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​मिथिला नेचुरल्स के कई प्रोडक्ट बाजार में​

मिथिला नेचुरल्स के कई प्रोडक्ट बाजार में हैं, 10 से भी ज्यादा को-ब्रांड्स हैं। सब मिलाकर करीब 32 करोड़ रुपए का टर्नओवर है।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​इनकी कीमत मात्र 20 रुपए से शुरू​

Credit: Facebook/MithilaNaturals

​मिथिला नेचुरल्स के साथ 150 से 200 लोग काम कर रहे​

मिथिला नेचुरल्स के साथ 150 से 200 लोग जुड़कर अपना घर चला रहे हैं। मिथिला नेचुरल्स के प्रोडक्ट को देश में ही नहीं विदेशों में भी भेजी जाती है।

Credit: Facebook/MithilaNaturals

Thanks For Reading!

Next: इस मीनार के बिना छिन जाए बुर्ज खलीफा का खिताब, आम आदमी के लिए है नो एंट्री