अमेरिका में कितने में होता है फोन रिचार्ज, जानें कौन है वहां का JIO

Kashid Hussain

Dec 4, 2023

भारत से बहुत महंगा ​

भारत के मुकाबले अमेरिका में मोबाइल रिचार्ज बहुत महंगा है। जियो का डेली 2.5 जीबी डेटा वाला मंथली प्लान 349 रु और एयरटेल का 359 रु का है

Credit: iStock

​यूएस मोबाइल का मंथली रिचार्ज​

इन प्लान में डेली डेटा लिमिट के बाद हल्की स्पीड पर इंटरनेट मिलता है। मगर अमेरिका की यूएस मोबाइल का मंथली रिचार्ज 2082 रु का है

Credit: iStock

​अनलिमिटेड डेटा, टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग बेनेफिट ​

इसमें अनलिमिटेड डेटा, टेक्स्ट मैसेज और कॉलिंग बेनेफिट मिलता है। वहीं लैंडलाइन का अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान ही 832 रु का है

Credit: iStock

1 लाख करोड़ की हुई ट्रेंट

​सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी​

यूएसए की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है AT&T। यूएस मोबाइल जैसे बेनेफिट के साथ इसका मंथली प्लान 2082 रु का है, जिसमें 16 जीबी डेटा के बाद नेट स्पीड घटेगी

Credit: iStock

​मंथली प्लान 4165 रु ​

वहीं AT&T का अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा वाला मंथली प्लान 4165 रु का है। इसमें कॉलिंग-टेक्स्ट मैसेज के अलावा 5 जीबी हॉटस्पॉट शामिल होगा

Credit: iStock

AT&T अमेरिका की जियो

AT&T अमेरिका की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जबकि भारत में जियो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है

Credit: iStock

​जियो का 2.5 जीबी वाला सालाना प्लान​

भारत में आप पूरे साल में 5000 से कम खर्च कर डेली 3 जीबी डेटा वाले प्लान ले सकते हैं। जियो का 2.5 जीबी वाला सालाना प्लान 3662 रु और एयरटेल का 3359 रु का है

Credit: iStock

​3जी स्पीड​

वहीं अमेरिका में Xfinity का शुरुआती प्लान 2599 रु का है। इसमें 3जी स्पीड पर अनलिमिटेड मोबाइल हॉटस्पॉट डेटा मिलता है

Credit: iStock

अमेरिका में मोबाइल प्लान काफी महंगे​

यहां सभी रेट डॉलर से रुपये में कंवर्ट किए गए हैं। इन चार्जेस से जाहिर है कि भारत के मुकाबले अमेरिका में मोबाइल प्लान काफी महंगे हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फाइव स्टार होटल बनाने में कितना लगता है पैसा, करोड़ों में बनता है एक कमरा

ऐसी और स्टोरीज देखें