Dec 5, 2024
देश में 49000 करोड़ रु की लागत से करीब 75 सुरंगे बनेंगी। इन सुरंगों को NHAI बनाएगा
Credit: X/TNN
ये ऐलान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। गडकरी के मुताबिक भारत में सुरंग यानी टनल सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं
Credit: X/TNN
NHAI ने 20000 करोड़ रु की लागत से 49 किमी लंबी 35 सुरंगें बनाई हैं
Credit: X/TNN
अभी देश में 146 किमी लंबी करीब 75 सुरंग प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं
Credit: X/TNN
फिर 1.10 लाख करोड़ रु की लागत से 78 सुरंग प्रोजेक्ट्स और आने वाली हैं
Credit: X/TNN
असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक बड़ी सुरंग बनाने की योजना है
Credit: X/TNN
सुरंग सड़क नेटवर्क के साथ-साथ पनबिजली प्रोजेक्ट्स, मेट्रो और रेलवे के लिए भी अहम है
Credit: X/TNN
गडकरी ने कहा कि इस उद्योग से जुड़े सभी ठेकेदारों और सलाहकारों के लिए इसमें बहुत संभावनाएं हैं
Credit: X/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स