ये हैं सबसे खतरनाक भूकंप, झटका ऐसा कि दुनिया का सबसे अमीर भी हो जाए कंगाल

Kashid Hussain

Nov 4, 2023

​नेपाल में फिर से भूकंप​

3 नवंबर को नेपाल में फिर से भूकंप आया, जिसके झटके भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए

Credit: iStock

​जान-माल का काफी नुकसान ​

नेपाल में आए भूकंप से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। आगे जानिए सबसे अधिक नुकसान करने वाले भूकंपों के बारे में

Credit: iStock

​जापान में 9.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप​

1980 के बाद से अब तक 11 मार्च 2011 को जापान में आए 9.1 मैग्नीट्यूड के भूकंप से सबसे अधिक नुकसान हुआ था

Credit: iStock

IRFC देगी डिविडेंड

​17.5 लाख करोड़ रु का नुकसान​

उस भूकंप के बाद सूनामी भी आई थी और करीब 17.5 लाख करोड़ रु का आर्थिक नुकसान हुआ था

Credit: iStock

​17 जनवरी 1995 का भूकंप​

जापान में ही 17 जनवरी 1995 को आए 6.9 मैग्नीट्यूड के भूकंप से 8.31 लाख करोड़ रु का आर्थिक नुकसान हुआ था

Credit: iStock

​चीन में भूकंप​

चीन में 12 मई 2008 को 8 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था, जिससे 7.06 लाख करोड़ रु का नुकसान हुआ था

Credit: iStock

​टॉप 10 अरबपतियों की दौलत ​

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क समेत दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की दौलत भी इसी रेंज में होती है

Credit: iStock

​अमेरिका में 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप ​

17 जनवरी 1994 को अमेरिका में आए 6.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने काफी तबाही मचाते हुए 3.6 लाख करोड़ रु का नुकसान किया था

Credit: iStock

​तुर्कीये-सीरिया का भूकंप​

6 फरवरी 2023 को तुर्कीये-सीरिया में आए 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने 2.82 लाख करोड़ रु का आर्थिक नुकसान कराया था

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं दवा वाले भाटिया, जिन्होंने दिवाली गिफ्ट में ऑफिस बॉय तक को दे डाली SUV

ऐसी और स्टोरीज देखें