36 मिनट की फाइट और 5000 करोड़ के वारे-न्यारे, अब इन दो अरबपतियों पर है दुनिया की नजर
Kashid Hussain
Jun 25, 2023
इस समय एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच संभावित Cage Fight चर्चा में है
Credit: BCCL
फाइट से पहले ही उससे होने वाली कमाई को लेकर पर भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है
Credit: iStock
मगर क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी बॉक्सिंग फाइट कौन सी हैं
Credit: iStock
फ्लोयड मेवेदर और मैनी पैक्युओ की मई 2015 में हुई फाइट से 4919 करोड़ रु की कमाई हुई थी
Credit: iStock
8th Pay Commission
फ्लोयड मेवेदर ने अगस्त 2017 में कॉनर मैक्ग्रेगर से भी मुकाबला किया था
Credit: Twitter
उस फाइट से 4509 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू जनरेट हुआ था
Credit: iStock
मई 2007 में फ्लोयड मेवेदर और ऑस्कर डी-ला होया के बीच मुकाबले ने 1352 करोड़ कमाए थे
Credit: Twitter
सितंबर 2013 में फ्लोयड मेवेदर-कैनेलो अल्वारेज़ के मुकाबले से 1229 करोड़ की कमाई हुई थी
Credit: Twitter
वहीं माइक टायसन और इवांडर होलीफील्ड के 1997 के मुकाबले ने 820 करोड़ रु कमाए थे
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सोनी,कोका-कोला,BMW का खूब सुना होगा नाम, इनके पहले प्रोडक्ट को जान पकड़ लेंगे माथा
ऐसी और स्टोरीज देखें