Nov 21, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद खान मार्केट सबसे महंगे रिटेल लोकेशंस की ग्लोबल लिस्ट में 22वें नंबर पर है
Credit: X/iStock
यहां का सालाना किराया 229 डॉलर (19,000 रुपये से अधिक) प्रति वर्ग फुट है
Credit: X/iStock
कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मिलान (इटली) का वाया मोंटे नेपोलियोन विश्व का सबसे महंगा स्थान बन गया है
Credit: X/iStock
मोंटे नेपोलियोन का किराया 2,047 डॉलर (1.72 लाख रु) प्रति वर्ग फुट है। यह न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू से भी आगे निकल गया
Credit: X/iStock
न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू का किराया 2,000 डॉलर (करीब 1.69 लाख रु) प्रति वर्ग फुट है
Credit: X/iStock
लिस्ट में में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट (लंदन) 1762 डॉलर (1.48 लाख रु) और हांगकांग का त्सिम शा त्सुई 1607 डॉलर (1.35 लाख रु) शामिल हैं
Credit: X/iStock
वहीं पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स एलिसीस (1.08 लाख रु), तोक्यो का गिन्ज़ा (1 लाख रु) और ज्यूरिख का बानहोफस्ट्रैस (82856 रु) भी इस लिस्ट में हैं
Credit: X/iStock
सिडनी का पिट स्ट्रीट मॉल (67737 रु), सियोल का म्योंगदोंग (58109 रु) और विएना के कोहलमार्कट (46706 रु) को भी लिस्ट में जगह मिली है
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स