Dec 12, 2023

ये है रेलवे की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक इसका राज

Ashish Kushwaha

​कश्मीर से कन्याकुमारी​

रेलवे में कश्मीर से कन्याकुमारी जो भी प्रोजेक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होते हैं उसके पीछे IRCON कंपनी का अहम योगदान है।

Credit: Twitter

​क्वाजीगुना-बारामूला रेलवे प्रोजेक्ट​

कंपनी ने कश्मीर घाटी में 120 किलोमीटर की नई बीजी रेल लिंक क्वाजीगुना-बारामूला रेलवे प्रोजेक्ट को 20,584 करोड़ रुपये में बनाया है।

Credit: Twitter

Mazagon Dock Share Price

​दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन​

IRCON ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के भूमिगत रेल गलियारे के लिए सुरंग (एमसी 1बी) का डिजाइन और निर्माण में 1845 रुपये खर्च किए।

Credit: Twitter

इन कंपनियों के लिए बनावाए ट्रैक

दादरी, फरक्का, कहलगांव, कोरबा, रामागुंडम, रिहंद, विद्यानगर और सिम्हाद्री में एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्लांटों के लिए कुल 550 किलोमीटर ट्रैक के लिए 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए।

Credit: Twitter

​रायबरेली में नई रेल कोच फैक्ट्री​

IRCON ने रायबरेली में नई रेल कोच फैक्ट्री में 2618.07 करोड़ रुपये में बनाई है।

Credit: Twitter

​वैतरणा-वडोदरा के डबल लाइन ​

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के वैतरणा-वडोदरा के डबल लाइन के लिए कंपनी 21706 करोड़ रुपये खर्च किए।

Credit: Twitter

​गेल के लिए रेल प्रोजेक्ट​

एमपीएसईबी, यूपीएसईबी, कोल इंडिया लिमिटेड, सिडको, इंडियन ऑयल, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, प्रिज्म सीमेंट, टिस्को, गेल के लिए रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाएं में 7,000 करोड़ रुपये खर्च किए।

Credit: Twitter

​मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल ​

मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (पैकेज MAHSR T-2) में 5143.00 करोड़ रुपये लगाए। (प्रतीकात्मक फोटो)

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस शख्स के पास भारत की सबसे महंगी यॉट, मौज के लिए खर्च कर दिए 1000 करोड़