2024 के लिए मुकेश अंबानी के 3 बिग प्लान, अंतरिक्ष से लेकर AI तक करेंगे धमाका

Kashid Hussain

Jan 1, 2024

​रिलायंस इंडस्ट्रीज​

2024 के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के कई बड़े प्लान हैं

Credit: BCCL

​20 गीगावाट सोलर पावर जनरेशन प्रोजेक्ट​

2024 में रिलायंस कई नए बड़े न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू करेगी। इसका प्लान 2025 तक 20 गीगावाट सोलर पावर जनरेशन प्रोजेक्ट शुरू करने का है

Credit: BCCL

​75,000 करोड़ रुपये का निवेश​

कंपनी पहले ही जामनगर में 5 गीगा फैक्ट्री बनाने के लिए 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान कर चुकी है

Credit: BCCL

टाटा ग्रुप की कंपनी खत्म

​जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस​

वहीं रिलायंस की जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस 2024 में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है

Credit: BCCL

​टॉप 10 बिजनेस ग्रुपों में शामिल होना टार्गेट​

पिता धीरूभाई की बर्थ एनिवर्सरी पर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस कभी भी संतुष्ट नहीं होगी और दुनिया के टॉप 10 बिजनेस ग्रुपों में शामिल होगी

Credit: BCCL

​ 3 मैसेज शेयर किए​

अंबानी ने 2024 के लिए 3 मैसेज भी शेयर किए, जिनमें डिजिटल डेटा प्लेटफॉर्म और AI अपनाने में दुनिया की बड़ी कंपनियों के बीच रिलायंस की जगह मजबूत करना शामिल है

Credit: BCCL

​रिलायंस की स्थिति को मजबूत करना ​

उनके बाकी 2 मैसेज हैं विश्व की दिग्गज कंपनियों के बीच टैलेंटेड लोगों की कंपनी के तौर पर रिलायंस की स्थिति को मजबूत करना और एक सिक्योर जगह बनना

Credit: BCCL

​2024 में AI ट्रांसफॉर्मेशन ​

उन्होंने रिलायंस के सभी ग्रोथ इंजनों के 2024 में AI ट्रांसफॉर्मेशन को पूरा करने की भी बात कही है

Credit: BCCL

​डिजिटल सर्विसेज, ग्रीन और बायो-एनर्जी​

रिलायंस के ग्रोथ इंजनों में डिजिटल सर्विसेज, ग्रीन और बायो-एनर्जी, रिटेल और कंज्यूमर ब्रांड, ऑयल-टू-केमिकल एंड मैटेरियल बिजनेस और हेल्थ एंड लाइफ साइसेंज शामिल हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लोकल ट्रेन से सफर करता है ये अरबपति, दौलत इतनी कि खरीद ले हजारों ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें