Nov 11, 2024
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने कैम्पा कोला कंपनी को खरीदकर नए तेवर और कलेवर के साथ रीलॉन्च किया है।
Credit: Canva/X
कैम्पा कोला कोई नई कंपनी नहीं है। यह देश का लोकल ब्रांड है। मुकेश अंबानी ने इसे खरीदा है।
Credit: Canva/X
साल 2022 में मुकेश अंबानी ने कैम्पा कोला कंपनी को 22 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
Credit: Canva/X
कैम्पा कोला की शुरुआत 70 के दशक में प्योर ड्रिंक्स ग्रुप के फाउंडर मोहन सिंह ने की थी।
Credit: Canva/X
कैम्पा कोला की बोतल पेप्सी और कोका कोला की तुलना में काफी सस्ती है। 200 मिली की बोतल की कीमत 10 रुपये रखी है। जबकि कोका कोला और पेप्सी की 250 मिली की बोतल की कीमत 20 रुपये है।
Credit: Canva/X
मुकेश अंबानी कैम्पा कोला बेचने के लिए रिटेलर्स को ज्यादा मुनाफा दे रहे हैं यानी कमिशन ज्यादा दे रहे हैं। कंपनी 6 से 8 प्रतिशत तक मुनाफा दे रही है।
Credit: Canva/X
पेप्सिको और कोका कोला की तरह अब रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी चिप्स, नमकीन और बिस्कुट वाले स्नैक्स बाजार में उतरेगी। पेप्सिको और कोका कोला लेज चिप्स, कुरकुरे आदि बेचती है।
Credit: Canva/X
कैम्पा कोला से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कमाई अच्छी बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 400 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। भारत में सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस करीब 50 हजार करोड़ रुपये का है।
Credit: Canva/X
पेप्सी की कंपनी पेप्सिको और कोका कोला को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के इन कदमों से समझ में नहीं आ रहा है क्या करें? लगता है दोनों की नींद उड़ी हुई है!
Credit: Canva/X
Thanks For Reading!
Find out More