परिवार में फिर न हो ऐसा, इसलिए मुकेश अंबानी ने नहीं दोहराई वो गलती

Prashant Srivastav

Aug 30, 2023

20 साल पहले हुए था विवाद

करीब 20 साल पहले धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद, उनके बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच ग्रुप के बंटवारे के लेकर बड़ा विवाद हो गया था।

Credit: BCCL

Who is Jaya Verma

धीरू भाई नें नहीं किया बंटवारा

असल में धीरू भाई अंबानी ने अपने रहते रिलायंस की कमान अपने दोनों बेटों के बीच नहीं बांटी थी। जिससे विवाद शुरू हुआ और बाद में यह कारपोरेट जगत में चर्चा का विषय बन गया।

Credit: BCCL

मुकेश अंबानी ने नहीं की वो गलती

उस दौर से सीख लेकर मुकेश अंबानी ने अपने साम्राज्य को अभी से बांटना शुरू कर दिया है। जिससे आगे चलकर बच्चों में कोई विवाद न हो।

Credit: BCCL

नीता अंबानी ने उठाया बड़ा कदम

इसी प्लान के तहत नीता अंबानी ने रिलायंस बोर्ड के गैर कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

Credit: BCCL

कॉरपोरेट जगत के लिए नजीर

जिस तरह मुकेश अंबानी ने अपने साम्राज्य को अपने बच्चों में सही समय पर बांटा है। साथ ही खुद मेंटर के रूप में आगे बढ़ने की बात कही है। उससे साफ है कि उनका यह कदम दूसरे कॉरपोरेट परिवारों के लिए नजीर बनेगा।

Credit: BCCL

छोटे बेटे को ये जिम्मेदारी

इसी प्लान के तहत छोटे बेटे अनंत अबानी न्यू एनर्जी बिजनेस की कमाल संभाल रहे हैं। उन्हीं के देख-रेख में गीगा फैक्ट्री बनाने सहित दूसरे काम हो रहे हैं।

Credit: BCCL

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी रिलायंस के रिटेल बिजनेस की कमान संभाल रही हैं।

Credit: BCCL

आकाश अंबानी

बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो की कमान संभाल रहे हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे ही नहीं बना 'ताज', टाटा को छाननी पड़ी लंदन-पेरिस की गलियों की खाक

ऐसी और स्टोरीज देखें