अंबानी या अडानी, किसकी हर मिनट कमाई ज्यादा

Kashid Hussain

Jun 6, 2024

​ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स​

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 अरब डॉलर या 9.09 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL/iStock

​अडानी की नेटवर्थ​

वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ 103 अरब डॉलर 8.59 लाख करोड़ रु है

Credit: BCCL/iStock

देश का पहला स्वदेशी बैंक

​नया आंकड़ा कब होता है जारी​

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स हर रोज न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज बंद होने पर अमीरों की दौलत का नया आंकड़ा जारी करता है

Credit: BCCL/iStock

​न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज​​

न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज न्यू यॉर्क के शाम 4 बजे बंद होता है, उस समय भारत में रात के 1.30 बज रहे होते हैं

Credit: BCCL/iStock

​अंबानी ने कितने कमाए​

इस हिसाब से बीते 24 घंटे में (5 जून रात 1.30 बजे तक) अंबानी की नेटवर्थ 2.20 अरब डॉलर या 18363 करोड़ रु बढ़ी है

Credit: BCCL/iStock

​अडानी ने कितने कमाए​

वहीं अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में 46658 करोड़ रु बढ़ी है

Credit: BCCL/iStock

हर मिनट की कमाई

यानी 24 घंटे में हर मिनट अंबानी ने 12.75 करोड़ रु कमाए, जबकि अडानी ने हर मिनट 32.40 करोड़ रु की कमाई की

Credit: BCCL/iStock

​अडानी 14वें सबसे अमीर व्यक्ति​

अंबानी इस समय दुनिया के 11वें और अडानी 14वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Credit: BCCL/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन टोल प्लाजा से होती है सबसे ज्यादा कमाई, सफर से पहले जानलेंकौनकहां

ऐसी और स्टोरीज देखें