मुकेश अंबानी की अब बड़े नहीं छोटों पर नजर, जानें क्यों रहे हैं ऐसा

Kashid Hussain

Feb 13, 2024

​पान पसंद टॉफी​

मुकेश अंबानी की रिलायंस ने रावलगांव शुगर फार्म के कॉफी ब्रेक और पान पसंद जैसे कंफेक्शनरी ब्रांड को खरीदने का ऐलान किया है

Credit: BCCL

​ 27 करोड़ रु में की डील​

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस कंडज्यूमर प्रोडक्ट्स ने ये डील 27 करोड़ रु में की

Credit: BCCL

Byjus Financial Crisis

​मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी और सुप्रीम टॉफी​

इस डील से मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम टॉफी जैसे ब्रांड रिलायंस की झोली में आ जाएंगे

Credit: BCCL

​आकाश नमकीन​

इससे पहले हल्दीराम जैसे दिग्गज ब्रांड से मुकाबला करने के लिए रिलायंस ने इंदौर की मशहूर 'आकाश नमकीन' को खरीदा था

Credit: BCCL

​कैंपा कोला​

वहीं 2022 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने प्योर ड्रिंक्स ग्रुप से कैंपा कोला को 22 करोड़ रुपये में खरीदा था

Credit: BCCL

​एफएमसीजी बिजनेस का विस्तार करेगी​

रिलायंस की 45वीं एजीएम में रिलायंस रिटेल ने कहा था कि ये मौजूदा बिजनेस को बढ़ाकर और नए ब्रांड खरीदकर एफएमसीजी बिजनेस का विस्तार करेगी

Credit: BCCL

​सोस्यो हजूरी बेवरेजेज​

इसी के तहत रिलायंस ने कई छोटे मगर फेमस ब्रांड खरीदे हैं। रिलायंस कंज्यूमर ने पिछले साल सोस्यो हजूरी बेवरेजेज में 50% हिस्सेदारी खरीदी थी

Credit: BCCL

​ 100 साल पुराना ब्रांड​

ये गुजरात का एक 100 साल पुराना ब्रांड है, जो कई तरह की सॉफ्ट ड्रिंक बनाता है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मॉरीशस का 100 रुपये भारत के कितने रुपये के बराबर, जानें कैसे करें UPI पेमेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें