इस 1 रुपये की टॉफी पर अंबानी हुए फिदा, खर्च कर दिए 27 करोड़

​रावलगांव शुगर फर्म​

रावलगांव शुगर फर्म चर्चा में है, इसे रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स ने फार्म के कनफेक्शनरी बिजनेस को खरीद लिया है।

Credit: instagram/ravalgaon

​27 करोड़ रुपये में की डील​

मुकेश अंबानी ने यह डील 27 करोड़ रुपये में की है जिसके मुताबिक ट्रेडमार्क्स, रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स अब रिलायंस के पास आ गए हैं।

Credit: instagram/ravalgaon

​रावलगांव शुगर फार्म लिस्टेड कंपनी​

रावलगांव शुगर फार्म लिमिटेड एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है जो कन्फेक्शनरी बनाती है।

Credit: instagram/ravalgaon

​वालचंद हीराचंद​

कारोबारी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र में नासिक जिले के रावलगांव गांव में एक शुगर मिल की स्थापना की थी।

Credit: instagram/ravalgaon

​पान पसंद, मैंगो मूड और कॉफी ब्रेक जैसे नौ ब्रांड्स​

1942 में इस कंपनी ने रावलगांव ब्रांड से टॉफी बनाने का काम शुरू किया था। इस कंपनी के पास पान पसंद, मैंगो मूड और कॉफी ब्रेक जैसे नौ ब्रांड्स हैं।

Credit: instagram/ravalgaon

​रावलगांव शुगर फर्म का मार्केट कैप​

रावलगांव शुगर फर्म का मार्केट कैप 28.02 करोड़ रुपये है। कंपनी कन्फेक्शनरी डिवीजन रावलगांव ब्रांड के तहत टॉफी बनाती है।

Credit: instagram/ravalgaon

​पुरानी यादों के लिए जाना जाता है​

82 साल बाद भी, रावलगांव शुगर फार्म लिमिटेड उन कुछ स्वदेशी ब्रांडों में से एक है जो न केवल अपनी गुणवत्ता के लिए बल्कि पुरानी यादों के लिए भी जाना जाता है।

Credit: instagram/ravalgaon

​संतरे के स्वाद वाली कैंडी से शुरू हुई थी​

रावलगांव ने अपनी यात्रा संतरे के स्वाद वाली कैंडी के साथ शुरू की थी।

Credit: instagram/ravalgaon

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सानिया मिर्जा की बहन चलाती हैं ये बिजनेस, कमाई करोड़ो में

ऐसी और स्टोरीज देखें