Ramanuj Singh
Jan 7, 2025
मुकेश अंबानी एशिया और भारत के सबसे धनी उद्योगपति और देश के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।
Credit: X
LVMH (मोएट हेनेसी लुई वुइटन) के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट मुकेश अंबानी के किरायेदार बने हैं। ये दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं।
Credit: X
फोर्ब्स के मुताबिक फैशन का सामान बनाने वाली कंपनी LVMH के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 167.1 अरब डॉलर है।
Credit: X
फोर्ब्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 94 अरब डॉलर है।
Credit: X
भारत में LVMH के विस्तार के हिस्से के रूप में बर्नार्ड अरनॉल्ट ने देश के सबसे प्रतिष्ठित शॉपिंग सेंटरों में से एक मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में 7,465 वर्ग फीट का रिटेल स्पेस लिया है।
Credit: X
बर्नार्ड अरनॉल्ट की LVMH जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपने स्पेस के लिए 40.5 लाख रुपये (48,600 डॉलर) का मासिक किराया चुकाता है।
Credit: X
जियो वर्ल्ड प्लाजा भारत में तेजी से एक प्रमुख लग्जरी गंतव्य बन गया है, जिसने ग्लोबल उच्च-स्तरीय ब्रांडों को अपने रिटेल स्पेस की ओर आकर्षित किया है।
Credit: X
बर्नार्ड अरनॉल्ट के व्यापारिक साम्राज्य में LVMH, टिफनी एंड कंपनी और डायर जैसे लक्जरी ब्रांड शामिल हैं, जो उन्हें ग्लोबल लक्जरी बाजार में एक प्रमुख व्यक्ति बनाते हैं।
Credit: X
LVMH के अलावा जियो वर्ल्ड प्लाजा में भारत में पहला बालेंसीगा (Balenciaga) स्टोर भी है, जिसका किराया 40 लाख रुपये (48,000 डॉलर) प्रति माह है।
Credit: X
जियो वर्ल्ड प्लाजा इंडियन इंटरप्रेन्योरशिप और ग्लोबल विलासिता का प्रतिनिधित्व करता है, जो भारतीय कॉर्पोरेट शक्ति के साथ-साथ लुई वुइटन और बालेंसीगा जैसे विश्व प्रसिद्ध ब्रांडों की मेजबानी करता है।
Credit: X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स