Feb 12, 2023
मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं, गौर हो कि बुलेट ट्रेन दुनिया भर में बेहद पॉपुलर है
Credit: pexels
मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली ये रेल बुलेट ट्रेन समुद्र के अंदर से भी होकर गुजरेगी
Credit: pexels
महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स और शिलफाटा के बीच समुद्री सुरंग बनेगी
Credit: pexels
इसके लिए महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स और शिलफाटा के बीच सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है
Credit: pexels
रेलवे के मुताबिक 508 KM लंबे रेल ट्रैक में से सुरंग 21 किलोमीटर की होगी
Credit: pexels
बताते हैं कि बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाला ठाणे क्रीक में सात किलोमीटर लंबा यह under sea tunnel देश में बनने वाला पहला टनल होगा जिसे समुद्र के नीचे बनाया जा रहा है
Credit: pexels
ट्यूब टनल बनाने में कटर हेड वाले टीबीएम का इस्तेमाल किया जाएगा 16 किलोमीटर में सुरंग में तीन टनल बोरिंग मशीनें लगेंगी वहीं बाकी 5 किलोमीटर के लिए आस्ट्रेलिया की टनिलिंग टेक्निक का इस्तेमाल होगा
Credit: pexels
बताया जा रहा है कि इस हाई-स्पीड रेल परियोजना का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन बीकेसी (BKC) होगा
Credit: pexels
बताया जा रहा है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ेगी
Credit: pexels
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली यह बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय करेगी
Credit: pexels
Thanks For Reading!
Find out More