Feb 12, 2023

भारत में समुद्र के नीचे दौड़ेगी पहली Bullet Train,बेहद रोमांचक होगा सफर

Ravi Vaish

देश की पहली बुलेट ट्रेन

मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं, गौर हो कि बुलेट ट्रेन दुनिया भर में बेहद पॉपुलर है

Credit: pexels

समुद्र के अंदर पहली बुलेट ट्रेन

मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली ये रेल बुलेट ट्रेन समुद्र के अंदर से भी होकर गुजरेगी

Credit: pexels

समुद्री सुरंग बनेगी

महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स और शिलफाटा के बीच समुद्री सुरंग बनेगी

Credit: pexels

सुरंग का निर्माण कार्य शुरू

इसके लिए महाराष्ट्र में बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स और शिलफाटा के बीच सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है

Credit: pexels

सुरंग 21 किलोमीटर की

रेलवे के मुताबिक 508 KM लंबे रेल ट्रैक में से सुरंग 21 किलोमीटर की होगी

Credit: pexels

देश में पहली बार बनेगा ये टनल

बताते हैं कि बुलेट ट्रेन के लिए बनने वाला ठाणे क्रीक में सात किलोमीटर लंबा यह under sea tunnel देश में बनने वाला पहला टनल होगा जिसे समुद्र के नीचे बनाया जा रहा है

Credit: pexels

आस्ट्रेलिया की टनिलिंग टेक्निक

ट्यूब टनल बनाने में कटर हेड वाले टीबीएम का इस्तेमाल किया जाएगा 16 किलोमीटर में सुरंग में तीन टनल बोरिंग मशीनें लगेंगी वहीं बाकी 5 किलोमीटर के लिए आस्ट्रेलिया की टनिलिंग टेक्निक का इस्तेमाल होगा

Credit: pexels

बीकेसी एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन

बताया जा रहा है कि इस हाई-स्पीड रेल परियोजना का एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन बीकेसी (BKC) होगा

Credit: pexels

300 किलोमीटर की रफ्तार

बताया जा रहा है कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ेगी

Credit: pexels

508 किलोमीटर की दूरी 1.30 घंटे में तय हो जाएगी

अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलाई जाने वाली यह बुलेट ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय करेगी

Credit: pexels

Thanks For Reading!

Next: हिंडनबर्ग की हार की स्क्रिप्ट तैयार, अडानी ग्रुप इस फर्म की लेगा मदद