इस शख्स ने सच में कर दिए 7 दिन में पैसे डबल, स्कीम जानकर हिल जाएगा दिमाग

Kashid Hussain

Dec 25, 2024

100% रिटर्न दिया

बीते एक हफ्ते में एक SME स्टॉक का दाम दोगुना हो गया है। इसने निवेशकों को 100% रिटर्न दिया

Credit: TNN/iStock

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर

100 रु से कम कीमत वाले इस स्टॉक में 24 दिसंबर को 5% अपर सर्किट लग गया। ये है एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर

Credit: TNN/iStock

हेमंत शर्मा

Hemant Sharma एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर के फाउंडर, चेयरमैन और एमडी भी हैं

Credit: TNN/iStock

RBI ने रु के लिए क्या किया

5% अपर सर्किट

फिर शेयर में 5% अपर सर्किट लग गया। यानी इसका रेट आईपीओ प्राइस से 99.5% बढ़कर 69.82 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया

Credit: TNN/iStock

कुल मिलाकर 2,209.76 गुना सब्सक्रिप्शन

इससे जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले, उनका पैसा डबल हो गया। इसके आईपीओ को कुल मिलाकर 2,209.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Credit: TNN/iStock

66.50 रु पर लिस्ट

इसके शेयर ने 24 दिसंबर को ही शेयर बाजार में शुरुआत की। 35 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले ये 90% प्रीमियम के साथ 66.50 रु पर लिस्ट हुआ

Credit: TNN/iStock

शेयर अलॉटमेंट 20 दिसंबर को हुआ

आईपीओ 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ और शेयर अलॉटमेंट 20 दिसंबर को हुआ

Credit: TNN/iStock

आईपीओ का साइज

आईपीओ का साइज 10.01 करोड़ रुपये था। इसमें प्राइस बैंड 33 से 35 रुपये था। फाइनल प्राइस 35 रु तय हुआ

Credit: iStock

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर

एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। ये बहुमंजिला इमारतें बनाने में माहिर है, जिसमें रेसिडेंशियल, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर शामिल हैं

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अडानी-अंबानी नहीं, इस भारतीय ने लंदन में खरीदा दूसरा सबसे महंगा घर, एंटीलिया से इतना सस्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें