​एक किसान ने चट्टानों के शहर को बना दिया Egg City,रोज देता है 5 करोड़ अंडे

Prashant Srivastav

Nov 25, 2023

नमक्कल भारत का Egg City

तमिलनाडु के सालेम के पास बसे नमक्कल को भारत का अंडों का शहर कहा जाता है। यहां से देश के 16 फीसदी अंडे का उत्पादन होता है।

Credit: ISTOCK/Namakkal

चट्टानों के शहर की बदली तस्वीर

नमक्कल एक प्राचीन शहर है, जिसकी पहचान चट्टानों के शहर के रूप में है। यहां खेती का करना बेहद कठिन काम है।

Credit: ISTOCK/Namakkal

एक किसान का कमाल

70 के दशक में एक स्थानीय किसान ने 100 मुर्गों के पालन से पोल्ट्री फॉर्म की शुरूआत की थी।

Credit: ISTOCK/Namakkal

हर रोज 5-6 करोड़ अंडे

आज इस शहर से रोजाना 5-6 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है। जो कि भारत की 16 फीसदी जरूरत पूरी करता है।

Credit: ISTOCK/Namakkal

1100 से ज्यादा पोल्ट्री फॉर्म

रिपोर्ट के अनुसार आज नमक्कल में 1100 से ज्यादा पोल्ट्री फॉर्म हैं। जहां से दुनिया भर में अंडे भेजे जाते हैं।

Credit: ISTOCK/Namakkal

यूएई-सऊदी अरब में भारी मांग

नमक्कल भारत के 95 फीसदी शेल अंडों का निर्यात करता है। इसमें यूएई-सऊदी अरब सबसे बड़े कस्टमर हैं। अब मलेशिया भी नया कस्टमर बना है।

Credit: ISTOCK/Namakkal

फीफा वर्ल्ड कप में यही के अंडे

साल 2022 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में रोजाना 1.5-2 करोड़ अंडे नमक्कल से ही निर्यात किए जाते हैं।

Credit: ISTOCK/Namakkal

मिडे-डे मील में यहां के अंडे

दक्षिण भारत में मिड-डे मील में इस्तेमाल होने अंडों में नमक्कल की बड़ी भागीदारी है।

Credit: ISTOCK/Namakkal

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश के सबसे कर्जदार अमीर, पहले नंबर पर मुकेश अंबानी की RIL

ऐसी और स्टोरीज देखें