इस शख्स ने बनाया 12 अंकों वाला आधार,स्टूडेंट ऐसे कि कॉलेज को कर दिए 315 करोड़ दान

Prashant Srivastav

Jun 20, 2023

नंदन नीलेकणि को आधार को भारतीयों तक पहुंचाने का सूत्रधार माना जाता है।

Credit: BCCL

2009 में उन्हें UIDAI का चेयरमैन बनाया गया, जिसके बाद आधार की जन-जन तक पहुंच हुई।​

Credit: BCCL

आधार की दुनिया के सबसे बड़े बायोमीट्रिक सिस्टम के रूप में पहचान है। ​

Credit: BCCL

आधार के जरिए आज चुटकियो में सरकारी योजनाओं के पैसे पहुंचते हैं।

Credit: BCCL

IIT मुंबई से पढ़े नीलेकणि ने उसे 315 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है।

Credit: BCCL

वह IIT को पहले भी 85 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं।कुल मिलकर उन्होंने 400 करोड़ दान किया है।

Credit: BCCL

नीलेकणि इंफोसिस को कोफाउंडर भी रहे हैं। उन्होंने नारायणमूर्ति के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी।

Credit: BCCL

नीलेकणि इंफोसिस के सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं।

Credit: BCCL

नंदन नीलेकणि अपनी पत्नी रोहिणी नीलेकणि के साथ मिलकर कई सामाजिक कार्य भी करते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 4000 की जगह 3000 रुपये आएगा बिजली बिल, बस कर लें ये सेटिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें