Jul 11, 2023

लखनऊ की इस बेटी ने Myntra, फ्लिपकार्ट में फूंकी जान, विदेशी भी मानते हैं लोहा

Ashish Kushwaha

Myntra का नाम तो सुना ही होगा

भारत में Myntra वॉल-मार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट है

Credit: Twitter

कौन चला रहा है इसे?

Myntra की बागडोर एक महिला संभाल रही है, जिनकी मेहनत और काबिलियत से कंपनी ने तेजी से तरक्की की है।

Credit: Twitter

IPL Second Biggest Game

नहीं पता होगी Myntra के CEO की सक्सेस स्टोरी

बहुत कम लोग ही होंगे जो मिंत्रा की सीईओ नंदिता सिन्हा की बेहद दिलचस्प सक्सेस स्टोरी के बारे में जानते हैं

Credit: Twitter

कहां होगी आज बारिश, जानें

जनवरी 2022 में बनी CEO बनीं

नंदिता सिन्हा को ई-कॉमर्स और एफएमसीजी सेक्टर में काम करने का 16 साल से ज्यादा का अनुभव है

Credit: Twitter

यहां भी कर चुकी हैं काम

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में शुरू की और फिर ब्रिटानिया, ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप MyBabyCart.com की को-फाउंडर भी रह चुकी हैं।

Credit: Twitter

फ्लिपकार्ट में निभाई अहम भूमिका

2013 में नंदिता सिन्हा फ्लिपकार्ट से जुड़ीं, नंदिता सिन्हा 8 साल से अधिक समय तक फ्लिपकार्ट के साथ रहीं।

Credit: Twitter

‘बिग बिलियन डेज सेल’ का आइडिया इन्ही का है

उन्होंने फ्लिपकार्ट को ब्रांड बनाने में मदद की और द बिग बिलियन डेज सेल चलाई, जहां त्योहारी सीजन में ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं। इस सेल के जरिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फिल्पकार्ट की तगड़ी कमाई होती है।

Credit: Twitter

यहां से की हैं पढ़ाई

नंदिता सिन्हा ने आईआईटी, बीएचयू से बी-टेक किया और प्रतिष्ठित फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS) से मार्केटिंग एंड स्ट्रैटजी में एमबीए किया।

Credit: Twitter

लखनऊ से हैं नंदिता

नंदिता मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: खूब इस्तेमाल किया होगा VIP सूटकेस, इस शख्स ने आपका सफर कर दिया आसान