Nov 14, 2023
फोर्ब्स के अनुसार नारायण मूर्ति की नेटवर्थ 35800 करोड़ रु है। वे इंफोसिस के को-फाउंडर हैं, जिसकी मार्केट कैप 5.70 लाख करोड़ रु है
Credit: BCCL
उनके बेटे रोहन मूर्ति ने इंफोसिस छोड़ खुद का बिजनेस शुरू किया। हालांकि वे अपनी बहन अक्षता की तरह इंफोसिस में हिस्सेदार हैं
Credit: BCCL
अपने पिता की तरह रोहन ने अपने दम पर कुछ करने का सोचा और एक AI कंपनी शुरू की
Credit: BCCL
रोहन Soroco के फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। ये एक डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है, जो AI सोर्स का यूज करके ऑटोमेशन में माहिर है
Credit: BCCL
NEAT के अनुसार 2022 में सोरोको का रेवेन्यू करीब 150 करोड़ रु रहा। रोहन के पास इंफोसिस के 6.08 करोड़ शेयर (1.67% हिस्सेदारी) हैं
Credit: BCCL
इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी के लिए उन्हें इस साल करीब 106.5 करोड़ रु का डिविडेंड भी मिला
Credit: BCCL
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार करियर की शुरुआत रोहन ने न्यूयॉर्क में कॉर्नेल थ्योरी सेंटर में बतौर प्रोग्रामर से की थी
Credit: BCCL
प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत से पहले रोहन ने बैंगलोर के बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल में पढ़ाई की
Credit: BCCL
वह कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स