Jan 7, 2024
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल 538 करोड़ रु के फ्रॉड के आरोप में जेल में हैं। स्पेशल कोर्ट में उन्होंने अपनी हालत बेहद खराब बताई है
Credit: BCCL
नरेश ने स्पेशल कोर्ट में कहा कि उन्होंने जीवन की हर उम्मीद खो दी और मौजूदा हालत में जीने से बेहतर होगा कि वह जेल में ही मर जाएं
Credit: BCCL
2012 में फोर्ब्स ने उनकी नेटवर्थ 60 करोड़ डॉलर बताई थी, जो आज के हिसाब से करीब 5000 करोड़ रु बनते हैं
Credit: BCCL
नरेश ने काफी मुश्किल से कामयाबी हासिल की। 1993 में जेट एयरवेज शुरू करने से पहले वे दिल्ली में अपने अंकल की ट्रेवल एजेंसी में काम करते और रात को वहीं सोते थे
Credit: BCCL
नरेश ने दुनिया भर में एयरलाइन एग्जेक्यूटिव से कनेक्शन बनाए और एक इंडिपेंडेंट जनरल सेल्स एजेंट (जीएसए) बन गए
Credit: BCCL
नरेश नेटवर्क बनाने में माहिर थे। इसी से उन्होंने शुरुआत में कुछ छोटे एयरक्राफ्ट खरीदे और जेट एयरवेज की शुरुआत की
Credit: BCCL
जेट एयरवेज ने 1993 में एक एयर टैक्सी सर्विस ऑपरेटर के रूप में शुरुआत की थी और फिर ये भारत की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन तक बनी
Credit: BCCL
माना जाता है कि जेट की फाइनेंशियल समस्याएं तब शुरू हुईं जब गोयल ने 2007 में एयर सहारा को 1,450 करोड़ रुपये में खरीदा। यहीं से उनका ग्राफ नीचे गिरा
Credit: BCCL
बाद में नरेश पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोप भी लगे, जिनके चलते वे जेल में हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स