Oct 10, 2023
2008 की मंदी ने दुनिया को हिला दिया था। फिर नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) का बुलबुला फूटने से भी लोगों को झटका लगा
Credit: iStock
मगर एक शख्स ऐसा है, जिसने इन दोनों घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी। ये हैं नसीम निकोलस तालेब
Credit: BCCL
तालेब एक लेबनानी-अमेरिकी Essayist, मैथमेटिकल स्टैटिसटिशियन, रिस्क एनालिस्ट और पूर्व ऑप्शन ट्रेडर हैं
Credit: BCCL
2008 की मंदी और एनएफटी का बुलबुला फूटने के बाद तालेब ने अब AI, मंदी और बिटकॉइन को लेकर दुनिया को चेताया है
Credit: iStock
तालेब ने 2008 जैसी मंदी की चेतावनी दी है, जो ब्लैक स्वान घटनाओं का नतीजा हो सकती है। इसमें रूस-यूक्रेन युद्ध शामिल है
Credit: iStock
ब्लैक स्वान घटनाएं वे होती हैं, जिनका ग्लोबल लेवल की इकोनॉमी और मार्केट पर गहरा असर पड़ता है
Credit: iStock
एक समय बिटकॉइन के फैन रहे तालेब इसे ट्यूमर बताते हैं। उनके मुताबिक बिटकॉइन महंगाई से नहीं बचाती और न ये करेंसी बन पाई
Credit: iStock
तालेब ने AI सेक्टर से भी बचने को कहा है। उन्होंने शेयर बाजार में पनप रहे AI बुलबुले को लेकर चेतावनी दी है
Credit: iStock
तालेब रिटेल इन्वेस्टर्स को शेयर बाजार से बचने को कहते हैं। वे कहते हैं कि आप जिस काम में बेहतर हैं उससे पैसा कमाएं
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स