मुंबई में बन रहा 'कमल' वाला एयरपोर्ट, ऐसा पहला जो रोड-पानी-मेट्रो से होगा कनेक्ट

Kashid Hussain

Jan 31, 2024

​नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट​

मुंबई में जिन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, उनमें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है

Credit: Twitter/BCCL

​डी बी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट​

इसका आधिकारिक नाम डी बी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नवी मुंबई होगा। ये 16700 करोड़ रु की लागत से तैयार होगा

Credit: Twitter/BCCL

बजट से पहले तैयारी

कौन बना रहा ये एयरपोर्ट

इस एयरपोर्ट को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और सिटी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र बनाएंगी

Credit: Twitter/BCCL

​मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी वाला देश का पहला एयरपोर्ट​

कई मामलों में ये एयरपोर्ट बेहद अनोखा होगा। मेट्रो, सड़क, रेल और जलमार्ग के जरिए मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी वाला ये देश का पहला एयरपोर्ट होगा

Credit: Twitter/BCCL

​सबसे बड़ी जनरल एविएशन फैसिलिटी​

ये देश की सबसे बड़ी जनरल एविएशन फैसिलिटी होगी। यहां हेलीपोर्ट ऑपरेशंस के अलावा 67 से अधिक जनरल एविएशन विमान रखने की सुविधा होगी

Credit: Twitter/BCCL

​कमल के डिजाइन में बनाया जाएगा​

एयरपोर्ट को राष्ट्रीय फूल कमल के डिजाइन में बनाया जाएगा। इसके तैयार होने पर मुंबई देश का पहला शहर होगा, जहां 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे

Credit: Twitter/BCCL

​ईको-फ्रेंडली​

ये एयरपोर्ट ईको-फ्रेंडली और एनर्जी बचाने वाला होगा। एयरपोर्ट के सोलर एनर्जी यूज करने की उम्मीद है

Credit: Twitter/BCCL

​2 करोड़ यात्रियों को संभालेगा​

एयरपोर्ट पर केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही यूज होगा। शुरुआत में एयरपोर्ट सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालेगा। बाद में ये लिमिट 9 करोड़ तक बढ़ेगी

Credit: Twitter/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुबई में भी धड़ल्ले से चलते हैं नकली नोट, ऐसे पहचानें असली

ऐसी और स्टोरीज देखें